500 वर्षों बाद रामलला ने पहली बार खेली होली- योगी आदित्यनाथ

500 वर्षों बाद रामलला ने पहली बार खेली होली- योगी आदित्यनाथ

Share This Post

मेरठ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मेरठ में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे। चौधरी चरण विवि के सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को बधाई देते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो पीएम मोदी ने कर दिखाया वो कोई नहीं कर सकता। कहा कि पीएम मोदी ने 370 को हटाकर दिखाया है।

सीसीएसयू में आयोजित सम्मेलन में प्रबुद्ध समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि क्रांतिधरा पर आकर आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले जिस तरह अरुण गोविल ने रामायण में मजबूती के साथ मंचन किया था। ठीक उसी प्रकार अरुण गोविल अब भी मेरठ में इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि मेरठ हमेशा इतिहास रचता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहार को फूहड़ बनाने का प्रयास हो रहा था। लेकिन इस बार भी होली के अवसर पर ‘जो राम को लाए हैं’ गीत बज रहा था। यह परिवर्तन हुआ है। कहा कि संसद के हर सत्र में राजेंद्र अग्रवाल की आवाज उठती थी। वहीं, अरुण गोविल को कला के क्षेत्र के जीवंत हस्ताक्षर कहा है। सीएम योगी ने कहा कि लॉकडाउन के समय रामायण एक बार फिर घर-घर तक पहुंचा, जिससे दूरदर्शन की टीआरपी बढ़ गई।

उन्होंने कहा कि मेरठ की पहचान ऐसे राम के चरित्र को निभाने वाले से बन रही है, जिसने तीन दशक पहले भी मजबूती से मंचन किया था। कोतवाल धन सिंह गुर्जर के बलिदान का भी मेरठ साक्षी रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि 32 हजार करोड़ रुपये से रैपिड का काम किया जा रहा है। यही विकास है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे बनने से अब मेरठ के लोग एक घंटे से पहले ही दिल्ली पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि पहला खेल विश्वविद्यालय भी यहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए कहा कि यही विकास की तस्वीर है।

सीएम योगी ने कहा कि पहले की तुलना में यूपी में बहुत कुछ बदल गया है। उन्होंने कहा कि मोदी को बार-बार इसीलिए लाया जा रहा है कि पीएम मोदी ने देश में विकास करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सीमाएं सुरक्षित हुईं हैं। कहा कि उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है। कश्मीर में आतंकवाद भी समाप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि होली खेले रघुवीरा गीत सुनते थे लेकिन, अवध में जाते थे तो राम जी के दर्शन नहीं होते थे। पहली बार 500 वर्षों के बाद रामलला ने होली खेली है। उन्होंने पूछा कि क्या विपक्ष ऐसा कभी कर पाता? कहा कि विकास, विरासत और आस्था एक साथ ले जाने वाली सिर्फ मोदी सरकार है। बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ का भारत ही मेरा परिवार है। कहा कि विपक्ष के लिए फेमिली फर्स्ट है लेकिन, पीएम मोदी के लिए देश फर्स्ट है।

सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर को लेकर कहा जाता था कि किसी देश में दो प्रधामंत्री नहीं चलेंगे। पहले धारा 370 हटाने की किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई लेकिन, मोदी ने उसे भी हटाया कर दिखाया है। उन्होंने जनता से पूछा कि जो पीएम मोदी ने किया है क्या सपा, बसपा और कांग्रेस ऐसा कर पाती? उन्होंने कहा कि केवल सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए लोग मोदी को चुनते हैं।सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है लेकिन, विपक्षी गठबंधन जातिवाद के नाम पर समाज को छिन्न-भिन्न करते थे।

सीएम योगी ने कहा कि 18वीं लोकसभा में जनता के सामने असमंजस की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने हर तरफ विकास ही विकास है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देश दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार में देश ग्लोबल लीडर बनेगा।

सीएम योगी ने कहा कि एक वे लोग थे जो कर्फ्यू लगाते थे और हम कांवड़ यात्रा को लेकर चलते हैं। हम श्रद्धालुओं के लिए फूल बिछाते हैं, वे शूल लगाते थे। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। पीएम मोदी ने धारा 370 हटाई, इसलिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ा देना। जनता से कहा कि 26 अप्रैल को मेरठ में मतदान है। आपको भी अरुण गोविल को सांसद बनना है। कहा कि प्रधानमंत्री 31 मार्च को मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे।

26 अप्रैल के बाद अरुण गोविल को गली-मोहल्ले में घुमाइए
उन्होंने कहा, 26 अप्रैल के बाद अरुण गोविल को खूब गली-मोहल्ले में घुमाइए। सेल्फी लीजिए लेकिन 26 अप्रैल से पहले आप स्वयं अरूण गोविल बन जाएं।सहयोगी दलों के साथ हम 400 सीटें जीतेंगे यह तय किया है।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि जब इतनी बार जय श्री राम के जयकारे लगते हैं तो महसूस होता है कि मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी नाम में बहुत समानता है।उन्होंने कहा कि मैंने सीएम योगी को ट्वीट किया था कि संयासी से अच्छा राजा कोई नहीं हो सकता है। उनके भाषण के दौरान लोगों ने मोदी और योगी के जमकर नारे लगाए।

सीएम योगी मेरठ में सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बाद गाजियाबाद में सम्मेलन के लिए रवाना हो गए। सीसीएसयू में लगभग 15 सौ लोगों को बुलाया गया। इनमें शहर के डॉक्टर, प्रोफेशनल्स, सीए, टीचर्स, उद्यमी शामिल रहे। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों के जरिए केंद्र में भाजपा की 10 सालों की सरकार के कार्यों को गिनाया है।

इन उपलब्धियों को सीएम ने गिनवाया

मेरठ में रैपिडएक्स, गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, सोतीगंज, अपराध नियंत्रण, गगोल तीर्थ, गढ़ गंगा घाट, दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड से लेकर वंदे भारत की उपलिब्धयों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को दिनभर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे रहे थे। बुधवार को बम डिस्पोजल स्कवायड ने सीसीएसयू पहुंच कर जांच की।योगी से प्रशंसा सुन भावुक हुए राजेंद्र अग्रवाल
मंच से अपने संक्षिप्त संबोधन के दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 2009 से पहले उन्हें कोई जानता भी नहीं था, तब वह पार्टी में एक कार्यकर्ता थे लेकिन पार्टी ने उन पर विश्वास जताया और तीन बाद उन्हें मौका प्रदान कर संसद भेजा। उन्हाेंने आगे कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और परिवर्तन होता है। अरुण गोविल के संबंध में उन्होंने कहा कि वह तो जनता के दिल में पहले ही विराजमान हैं।

उधर, मुख्यमंत्री योगी ने भी अपने संबोधन के आरंभ में संसद की प्रशंसा करते हुए बताया कि आमजन की समस्याओं को सदन में उठाने में सांसद आगे रहे। वह संसद में भी पूरे समय उपस्थित रहते थे और मेरठ की जनता के बीच भी सहज उपलब्ध होते थे। योगी ने कई अन्य बिंदुओं को लेकर भी संसद की प्रशंसा की, जिस पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल भावुक हो गए और उनकी आंखें छलक गई।

इन्होंने किया संबोधित
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, लोकसभा संयोजक कमल दत्त शर्मा, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा आदि ने संबोधित किया। उधर, कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने भी काव्य पाठ किया।

More To Explore

अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भागा

मेरठ में अवैध हथियारों का सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भाग गया है । इससे पहले गैंगस्टर धर्मेंद्र किरठल से दुश्मनी के चलते संजीव जीवा से अनिल बंजी ने हाथ मिला लिया था और कश्मीर जा कर रहने लगा था। वही अब मेरठ एसटीएफ की टीम अनिल

Read More »

किठौर में बस ने तेज रफ्तार के चलते कार में मारी टक्कर,कार चालक की हुई मौत

मेरठ में बुधवार को एक रोडवेज ने तेज़ रफ़्तार के चक्कर मे आकर एक कार में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने पर कार सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। वही बस चालक ओर कंडेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पर मौके पर

Read More »

शादी समारोह में गुड़चडी के दौरान हथियारों का प्रदर्शन एसपी सिटी कार्यालय के बाहर लहराये बरातियों ने तमंचे

मेरठ में एक शादी समारोह में गुड़चडी के दौरान एक युवक का डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया बरातियों में आपस मे खूब जमकर मारपीट हुई। वही डीजे में गाने पर डांस के दौरान एक युवक ने एसपी सिटी कार्यालय के बाहर तमंचा निकाल कर लहराया

Read More »

दतावली में सरसो के खेत मे युवक की हत्या कर फेंका दोपहर बाद हुई शव की पहचान परिजनों में मचा कोहराम

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव दतावली में आज सुबह एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई । युवक की हत्या कर उसके शव को खेत मे फेक दिया गया है। हत्या की सूचना पर सीओ सदर देहात सहित कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव

Read More »

मेरठ पहुचे इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी

मेरठ के थापरनगर के यूएसए बेस की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनी के एमडी की भतीजी के संगीत समारोह में मंगलवार की रात लोकप्रिय पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। बता दे कि धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है और उनकी पत्नी

Read More »

यूनिवर्सिटी में चंदा मांग रहे कश्मीरी युवको को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज दो कश्मीरी स्टुडेंटो को उस वक्त पकड़ लिया गया जब ये दोनों छात्र यूनिवर्सिटी के अंदर चंदा मांग रहे है। इसी दौरान कुछ अन्य छात्रो को इन दोनों छात्रो पर शक हुआ और दोनो को यूनिवर्सिटी प्रशासन के हवाले कर दिया। छात्रो

Read More »

टीबी से मुक्ति पाने में मीडिया की अहम भूमिका -डा गुशलन राय

जनसहभागिता से टीबी मुक्त होगा देश :- डॉ0 गुलशन राय मेरठ। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मेरठ में डॉ. गुलशन राय, जिला क्षय रोग अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग केन्द्र पर जन सहभागिता बढ़ाने हेतु मीडिया सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षय रोग

Read More »

विषय एन सी सी दिवस पर पोस्टर बनाकर और रैली निकालकर किया जागरूक।

22 यू पी गर्ल्स वाहिनी की उप इकाई 3/22 1 प्लाटून गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ के एन सी सी कैडेट्स ने एन सी सी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली। जिसका उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार करना था। रैली का शुभारंभ विद्यालय

Read More »

छेड़छाड़ के विरोध में ग्रामीणों ने किया एसएसपी का घेराव

सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में कल लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो समुदाय के लोगों में झगड़ा हो गया था । जिसमें एक पक्ष जिसमें हिंदू पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके

Read More »