500 वर्षों बाद रामलला ने पहली बार खेली होली- योगी आदित्यनाथ

500 वर्षों बाद रामलला ने पहली बार खेली होली- योगी आदित्यनाथ

Share This Post

मेरठ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मेरठ में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे। चौधरी चरण विवि के सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को बधाई देते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो पीएम मोदी ने कर दिखाया वो कोई नहीं कर सकता। कहा कि पीएम मोदी ने 370 को हटाकर दिखाया है।

सीसीएसयू में आयोजित सम्मेलन में प्रबुद्ध समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि क्रांतिधरा पर आकर आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले जिस तरह अरुण गोविल ने रामायण में मजबूती के साथ मंचन किया था। ठीक उसी प्रकार अरुण गोविल अब भी मेरठ में इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि मेरठ हमेशा इतिहास रचता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहार को फूहड़ बनाने का प्रयास हो रहा था। लेकिन इस बार भी होली के अवसर पर ‘जो राम को लाए हैं’ गीत बज रहा था। यह परिवर्तन हुआ है। कहा कि संसद के हर सत्र में राजेंद्र अग्रवाल की आवाज उठती थी। वहीं, अरुण गोविल को कला के क्षेत्र के जीवंत हस्ताक्षर कहा है। सीएम योगी ने कहा कि लॉकडाउन के समय रामायण एक बार फिर घर-घर तक पहुंचा, जिससे दूरदर्शन की टीआरपी बढ़ गई।

उन्होंने कहा कि मेरठ की पहचान ऐसे राम के चरित्र को निभाने वाले से बन रही है, जिसने तीन दशक पहले भी मजबूती से मंचन किया था। कोतवाल धन सिंह गुर्जर के बलिदान का भी मेरठ साक्षी रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि 32 हजार करोड़ रुपये से रैपिड का काम किया जा रहा है। यही विकास है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे बनने से अब मेरठ के लोग एक घंटे से पहले ही दिल्ली पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि पहला खेल विश्वविद्यालय भी यहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए कहा कि यही विकास की तस्वीर है।

सीएम योगी ने कहा कि पहले की तुलना में यूपी में बहुत कुछ बदल गया है। उन्होंने कहा कि मोदी को बार-बार इसीलिए लाया जा रहा है कि पीएम मोदी ने देश में विकास करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सीमाएं सुरक्षित हुईं हैं। कहा कि उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है। कश्मीर में आतंकवाद भी समाप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि होली खेले रघुवीरा गीत सुनते थे लेकिन, अवध में जाते थे तो राम जी के दर्शन नहीं होते थे। पहली बार 500 वर्षों के बाद रामलला ने होली खेली है। उन्होंने पूछा कि क्या विपक्ष ऐसा कभी कर पाता? कहा कि विकास, विरासत और आस्था एक साथ ले जाने वाली सिर्फ मोदी सरकार है। बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ का भारत ही मेरा परिवार है। कहा कि विपक्ष के लिए फेमिली फर्स्ट है लेकिन, पीएम मोदी के लिए देश फर्स्ट है।

सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर को लेकर कहा जाता था कि किसी देश में दो प्रधामंत्री नहीं चलेंगे। पहले धारा 370 हटाने की किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई लेकिन, मोदी ने उसे भी हटाया कर दिखाया है। उन्होंने जनता से पूछा कि जो पीएम मोदी ने किया है क्या सपा, बसपा और कांग्रेस ऐसा कर पाती? उन्होंने कहा कि केवल सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए लोग मोदी को चुनते हैं।सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है लेकिन, विपक्षी गठबंधन जातिवाद के नाम पर समाज को छिन्न-भिन्न करते थे।

सीएम योगी ने कहा कि 18वीं लोकसभा में जनता के सामने असमंजस की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने हर तरफ विकास ही विकास है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देश दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार में देश ग्लोबल लीडर बनेगा।

सीएम योगी ने कहा कि एक वे लोग थे जो कर्फ्यू लगाते थे और हम कांवड़ यात्रा को लेकर चलते हैं। हम श्रद्धालुओं के लिए फूल बिछाते हैं, वे शूल लगाते थे। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। पीएम मोदी ने धारा 370 हटाई, इसलिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ा देना। जनता से कहा कि 26 अप्रैल को मेरठ में मतदान है। आपको भी अरुण गोविल को सांसद बनना है। कहा कि प्रधानमंत्री 31 मार्च को मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे।

26 अप्रैल के बाद अरुण गोविल को गली-मोहल्ले में घुमाइए
उन्होंने कहा, 26 अप्रैल के बाद अरुण गोविल को खूब गली-मोहल्ले में घुमाइए। सेल्फी लीजिए लेकिन 26 अप्रैल से पहले आप स्वयं अरूण गोविल बन जाएं।सहयोगी दलों के साथ हम 400 सीटें जीतेंगे यह तय किया है।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि जब इतनी बार जय श्री राम के जयकारे लगते हैं तो महसूस होता है कि मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी नाम में बहुत समानता है।उन्होंने कहा कि मैंने सीएम योगी को ट्वीट किया था कि संयासी से अच्छा राजा कोई नहीं हो सकता है। उनके भाषण के दौरान लोगों ने मोदी और योगी के जमकर नारे लगाए।

सीएम योगी मेरठ में सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बाद गाजियाबाद में सम्मेलन के लिए रवाना हो गए। सीसीएसयू में लगभग 15 सौ लोगों को बुलाया गया। इनमें शहर के डॉक्टर, प्रोफेशनल्स, सीए, टीचर्स, उद्यमी शामिल रहे। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों के जरिए केंद्र में भाजपा की 10 सालों की सरकार के कार्यों को गिनाया है।

इन उपलब्धियों को सीएम ने गिनवाया

मेरठ में रैपिडएक्स, गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, सोतीगंज, अपराध नियंत्रण, गगोल तीर्थ, गढ़ गंगा घाट, दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड से लेकर वंदे भारत की उपलिब्धयों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को दिनभर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे रहे थे। बुधवार को बम डिस्पोजल स्कवायड ने सीसीएसयू पहुंच कर जांच की।योगी से प्रशंसा सुन भावुक हुए राजेंद्र अग्रवाल
मंच से अपने संक्षिप्त संबोधन के दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 2009 से पहले उन्हें कोई जानता भी नहीं था, तब वह पार्टी में एक कार्यकर्ता थे लेकिन पार्टी ने उन पर विश्वास जताया और तीन बाद उन्हें मौका प्रदान कर संसद भेजा। उन्हाेंने आगे कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और परिवर्तन होता है। अरुण गोविल के संबंध में उन्होंने कहा कि वह तो जनता के दिल में पहले ही विराजमान हैं।

उधर, मुख्यमंत्री योगी ने भी अपने संबोधन के आरंभ में संसद की प्रशंसा करते हुए बताया कि आमजन की समस्याओं को सदन में उठाने में सांसद आगे रहे। वह संसद में भी पूरे समय उपस्थित रहते थे और मेरठ की जनता के बीच भी सहज उपलब्ध होते थे। योगी ने कई अन्य बिंदुओं को लेकर भी संसद की प्रशंसा की, जिस पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल भावुक हो गए और उनकी आंखें छलक गई।

इन्होंने किया संबोधित
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, लोकसभा संयोजक कमल दत्त शर्मा, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा आदि ने संबोधित किया। उधर, कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने भी काव्य पाठ किया।

More To Explore

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

तेज़ रफ्तार डंफर ने 10वीं के 16 वर्षीय छात्र को कुचला,छात्र की मौत,परिवार में मचा कोहराम

मेरठ के रिठानी में दिल्ली रोड पर डंपर ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला यश (16) सड़क पर गिर गया। पीछे से आए टेंपो ने उसे कुचल दिया। यश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चचेरा भाई घायल हो

Read More »

ई रिक्शा सवार महिला के पर्स से उड़ाये रुपये,महिलाओं की बनाया जा रहा निशाना,जूनियर गैंग हुआ सक्रिय

मेरठ में ई-रिक्शा में सवार महिलाओं ने एडवोकेट की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 13500 रुपए रखे थे। एडवोकेट का कहना है कि महिलाओं का गैंग ई-रिक्शा में घूमता है और महिलाओं को शिकार बनाता है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी चेक

Read More »

एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने कहा पीड़ित परिवार का हर सम्भव सहयोग किया जायेगा

मेरठ के रहने वाले छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में नृसंश हत्या कर दी गई। अहमदाबाद में रोड रेज की घटना के दौरान प्रियांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद अब प्रियांशु जैन मेरठ पहुंचे। परिजनों ने नम आंखों के साथ प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार

Read More »

सी ए टी सी- 268 में ड्रिल नर्सरी के माध्यम से कैडेटस् ने सीखा सैल्यूट करने का तरीका।

70 उत्तर प्रदेश वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन एन सी सी कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया। कैम्प में अतिथि प्रवक्ता के रूप में अनिरूद्व आई क्लीनिक पल्लवपुरम् मेरठ से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ

Read More »

वैंकटेश्वरा संस्थान की ओर से एतिहासिक गंगा मेले में “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत – पालीथीन मुक्त भारत” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान

मेरठ।आज श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा एतिहासिक गंगा मेले में “क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान” चलाया गया, जिसमे संस्थान प्रबंधन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने दा आर्यन स्कूल के साथ मिलकर मुख्य गंगा घाट की सफाई करते हुए लोगो को “पालीथीन मुक्त भारत” का संदेश

Read More »

हाथ मे तलवार लेकर लोगो को धमकाते सोशल मीडिया पर युवक की वीडियो वायरल

मेरठ में सड़क पर तलवार लेकर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।पारिवारिक विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें से एक शख्स तलवार लेकर सड़क पर उतर आया। और दूसरे पक्ष के आरोपियों को धमकता हुआ नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो लोगों

Read More »

अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अन्ना रेड्डी गेमिंग एप के जरिये लोगो को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी करते थे। इन तीनो आरोपियों के पास

Read More »