Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

उत्तर प्रदेश

विद्यालय समिति ने फैलाई अवस्थाएं,जब स्कूल में लगेगा मेला तो कैसे होगा शिक्षा और योगा

Avatar photo

Published

on

Spread the love

गुरसरांय (झांसी)। जब स्कूल में लगेगा मेला तो क्या होगा शिक्षा और योगा यह स्थिति खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग गुरसरांय की है जहां मात्र धन के लिए ना बच्चों के भविष्य में शिक्षा का ध्यान रखा जा रहा है और ना ही बालिका विभाग गुरसरांय मैं प्रतिदिन इस फील्ड में बच्चे से लेकर बड़े,बूढ़े,जवान,महिला, पुरुष प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करने आते हैं जहां पर बताया जा रहा है मोटी रकम लेकर प्रबंध कार्यकारिणी ने उक्त ग्रांड को मेला लगवाने के लिए बाहर की पार्टी को किराए पर दे दिया है जिससे 21 जून को योग दिवस होने के बावजूद यहां पर प्रतिदिन घूमने और योग करने के लिए जो छात्र आम नागरिक आते थे और फील्ड में प्रातः स्वस्थ रहने के लिए घूमने आते थे अब वह जगह पूरी तरह से व्यापार के लिए मेला दे दी गई है वहीं दूसरी ओर जूनियर बालिका विभाग में कुछ दिनों बाद ही शिक्षण काम छात्राओं का चालू होना है ऐसी स्थिति में विद्यालय मैं कैसे शिक्षा होना संभव होगी दूसरी ओर कस्बे का एकमात्र बालिका विभाग का यही ग्राउंड बहुउपयोगी है लेकिन चंद रुपयों के खातिर खैर इंटर कॉलेज के कर्ता-धर्ताओ ने शिक्षा का मूल उद्देश्य और सरकार की नीति गाइडलाइन का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए खासतौर से जब 1 जुलाई से विद्यालय खोलना है तो ऐसी स्थिति में बालिकाओं की शिक्षा कहां और कैसे होगी जानबूझकर मेला लगा कर अवस्था फैलाने का काम किया जा रहा है इस संबंध में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से लेकर क्या जिला प्रशासन से विद्यालय समिति स्वीकृति ली थी अगर नहीं तो यह सब गैर कानूनी काम क्यों?कस्बे के लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर शासन से इस संबंध में कार्यवाही की पहल की है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश

फैक्टरी में बॉयलर का ढक्कन फटने से लगी भीषण आग, मिनी ट्रक और सामान जलकर राख

Avatar photo

Published

on

Spread the love

उत्तर प्रदेश के शामली शहर कोतवाली क्षेत्र में कैराना मार्ग इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित पुराने टायर जलाकर तेल निकालने की फैक्टरी में बॉयलर का ढक्कन फट गया और उछलकर दूर जा गिरा। इस दौरान आग लगने से फैक्टरी के अंदर पुराने टायर से लदा मिनी ट्रक और अन्य सामान जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। आग में कई लोगों के झुलसने की चर्चा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं है।

इंडस्ट्रीयल एरिया में पुराने टायर जलाकर तेल निकालने की फैक्टरी है। इस फैक्टरी का संचालन मोहल्ला दिल्ली रोड निवासी मेहरबान कर रहा है। सोमवार देर रात को फैक्टरी के बॉयलर में पुराने टायर जलाए जा रहे थे, उसी समय अचानक बॉयलर का ढक्कन तेज आवाज के साथ फट गया और उछलकर दूर फैक्टरी के अंदर पुराने टायर लदे मिनी ट्रक पर गिरा।
इस दौरान मिनी ट्रक के साथ ही वहां आसपास रखे पुराने टायर व अन्य सामान में भी आग लग गई। इस दौरान फैक्टरी में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फैक्टरी कर्मियों ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग लगने से पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी और इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान चार-पांच लोगों के झुलसने की चर्चा है, जिन्हें आनन-फानन पानीपत के अस्पताल में भर्ती कराना बताया गया है। हालांकि अधिकारियों ने किसी व्यक्ति के झुलसने के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि फैक्टरी में आग लगने की जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज और दमकल की गाड़ी गई थी, लेकिन वहां मौके पर कोई व्यक्ति आग में झुलसा हुआ नहीं मिला और न ही अभी तक किसी ने इस संबंध में सूचना दी है।
Continue Reading

उत्तर प्रदेश

Etawava:- कुत्ते के काटने से मासूम की मौत पिता की गोद मे तड़पता रहा मासूम ड़ॉ ने नही लगाया रेबीज़ का इंगजेक्शन

Avatar photo

Published

on

Spread the love

कुत्ते के काटने से हुई मौत के बाद चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. एसपी सिंह का कहना है प्रचलित वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में एक बच्चे को कुत्ते के काटने से मौत हो गई। बच्चे को 20 दिन पहले कुत्ते ने काटा था। इससे पहले पिता का बच्चे को गोंद में लेकर रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जो सैफई मेडिकल कॉलेज परिसर का था। वही वीडियो के साथ वायरल संदेश में दावा किया जा रहा था कि उक्त व्यक्ति अपने बेटे को रैबीज का इंजेक्शन लगवाने आया था, लेकिन उसे डॉक्टरों और स्टफ की बड़ी लापरवाही के चलते मासूम की मौत हो गई।

वायरल वीडियो इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विचारपुरा निवासी कृपाल सिंह और उनके बेटे का बताया जा रहा है। दावा है कि उनके आठ साल के बेटे नैतिक को 20 दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था।

बेटे के मुंह से झाग आ रहा था। उसको इलाज के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में लाया गया, जहां ओपीडी की पुरानी इमारत पांच नंबर फ्लोर पर डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर टरका दिया।

जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी
पीड़ित अपने बच्चे को गोद में लेकर विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर रोता रहा और डॉक्टरों ने उसकी एक ना सुनी। इसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था, जिसे अब प्रसारित कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. एसपी सिंह का कहना है प्रचलित वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

बागपत के मौहल्ला देशराज की मलिन बस्ती में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अन्तर्गत “एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिये कार्यक्रम के आयोजन हेतु जनपद प्रभारी मंत्री,  जसवंत सिंह सैनी जी,  राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग उप्र व जनपद नोडल अधिकारी,चैत्रा वी०, प्रबन्ध निदेशक, पीवीवीएनएल व जिलाधिकारी, जनपद- बागपत,  जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य जनपदीय अधिकारियों ने देशराज मौहल्ला, मलिन बस्ती व पक्का घाट पर “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अन्तर्गत एक अक्टूबर को एक घण्टा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जनपद में चलाया गया। जिसमें सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से एक घण्टा श्रमदान किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि के रूप में सफल कार्यक्रम का आयोजन एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए हर गांव एवं नगर निकाय आदि स्थलों पर किया गया।

नोडल अधिकारी द्वारा 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र पुरा महादेव पर 33 के0वी0 क्षतिग्रस्त जम्फर के प्रतिस्थापन करते हुए निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को नियमानुसार शटडाउन देने एवं लाइन स्टाफ को सुरक्षा के मद्देनजर लाईनों पर कार्य करते समय सभी सेफ्टी मापदण्ड अपनाये जाने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी,  चैत्रा वी० के द्वारा जनपद में ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मन्दिर पर पहुंचकर स्व्च्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयं श्रमदान कर मन्दिर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा मन्दिर परिसर में उपस्थित मन्दिर कमेटी / ग्राम वासियों / श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई गई। जिसमें  अनुराग अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता (वितरण), मेरठ क्षेत्र, मेरठ, निकेत वर्मा, उपजिलाधिकारी, बागपत, अमित त्यागी, डी.पी.आर.ओ. बागपत,  सुनील कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल – बागपत,  अमर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड- प्रथम, बागपत, आर.पी. सिंह, विद्युत वितरण खण्ड – द्वितीय, बागपत इत्यादि भी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Trending

Updates