https://youtu.be/2SA4jz425qc
प्रमोशन के बाद अब मुरादाबाद के जॉइंट डायरेक्टर अभियोजन बने सीपीएम त्रिपाठी । शासन ने किया तबादला, पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी मामले में की थी मजबूत पैरवी
मेरठ में 6 सालों से जेडी अभियोजन के पद पर रहे चंद्रप्रकाश मणि त्रिपाठी का शासन ने तबादला कर दिया है। सीपीएम त्रिपाठी को जेडी अभियोजन मुरादाबाद के पद पर नियुक्ति मिली है।
मेरठ में रहते हुए सीपीएम त्रिपाठी ने बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी पर लगे गैंगस्टर मामले में मजबूत पैरवी की थी। वहीं सीएए हिंसा और अग्निवीर आंदोलन से जुड़े वादों में भी पैरवी कर निर्णय दिलाया था।
अभियोजन कार्यालय में हुआ विदाई समारोह
बृहस्पतिवार को अभियोजन कार्यालय में सीपीएम त्रिपाठी के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में ज्यूडिशियरी, अभियोजन और मेरठ बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व स्टाफ ने भाग लिया। सभी ने चंद्रप्रकाश मणि त्रिपाठी के साथ गुजारे अपने 6 साल से अधिक के कार्यकाल के अनुभव साझा किए।
सभी ने साझा किए अनुभव
एडी संतोष कुमार सिंह ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जेडी आलोक कुमार पाण्डेय ने भी प्रोन्नति और नई नियुक्ति पर बधाई दी।
कई महत्वपूर्ण वादों में मजबूत पैरवी उससे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। विदाई समारोह में प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट पदमाकर मणि त्रिपाठी, एडीजे पॉक्सो कोर्ट बृजेश मणि त्रिपाठी, एडीजे आरके पांडेय, एसपीओ संजय कुमार गुप्ता, एसपीओ सुनीता यादव, पीओ लवलेश सिंह, पीओ रमेश प्रसाद, एपीओ तरुण क्रांति, सुधीर कुमार, रेशु मिश्रा, एडवोकेट ओपी शर्मा, प्रबोध शर्मा, अजय शर्मा, अमित दीक्षित, संजय कुमार गुप्ता, सर्वेश शर्मा डीजीसी क्रिमनल सहित पूर्व सेवानिवृत्त अभियोजन अधिकारी दीपक राज प्रेमी, अनिल कुमार विश्नोई व चंद्र मोहन शर्मा मौजूद रहे।
इस मौके पर मीडिया से ईटीवी भारत के सीनियर रिपोर्टर श्रीपाल तेवतिया और दैनिक भास्कर की सीनियर रिपोर्टर शालू अग्रवाल मुख्य रूप से उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीपीएम त्रिपाठी ने कहा कि जिले में अभियोजन विभाग को मीडिया से समय समय पर खूब सहयोग मिला है। उन्होंने अपने सम्मान में शामिल हुए सभी महानुभावों का आभार जताया। बता दें कि मेरठ में यह पहला अवसर था जब किसी अभियोजन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के विदाई समारोह में इतनी संख्या में अलग अलग क्षेत्र से प्रमुख लोग शामिल हुए।