मेरठ। आईटीआई साकेत व वीआरएस क्रिकेट एरिना सैनी के मैदान पर खेले गए 12वें आल इंडिया हेमा कोहली मैमोरियल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन आईटीआई साकेत की उपप्रधानाचार्या उपासना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। फाइनल मुकाबला राजपूत वारियर्स अमृतसर बनाम स्टैग ग्लोबल यौद्धा के बीच खेला जाएगा।
इससे पूर्व टॉस अमृतसर इलेविन के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। मोहित ने 48 व चन्द्रकेश ने 45 रन बनाए। हेमंत ने 3, अर्शदीप व मयंक को 2-2 विकेट मिले। जवाब में राजपूत वारियर्स अमृतसर की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। अर्शदीप ने 49, मयंक 44 रन बनाए। कवि ने 2, मनीष व मोहित को 1-1 विकेट मिले।
इस अवसर पर कुलदीप चौधरी, रणजीत सिंह, कनिष्ठ सहायक, भूपेन्द्र चौधरी, अमित शर्मा, अमित राजपूत व अरमान अंसारी मौजूद थे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि फाइनल मुकाबला स्टैग ग्लोबल योद्धा व राजपूत वारियर्स अमृतसर के बीच कल सुबह 10 बजे आईटीआई के मैदान पर खेला जाएगा। समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डा. नीरज कांबोज एमडी, डीसीए चार्टर्ड स्पेशलिस्ट व गेस्ट आफ आनर राहुल गुप्ता प्रबुद्ध समाजसेवी व संयुक्त सचिव एमडी सीए द्वारा मंगलवार को 4 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में विवेक कोहली, अर्जुन कोहली, सीपी अग्रवाल व भूपेन्द्र मलिक व अमित शर्मा का विशेष योगदान रहा।