आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया तथा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीर योद्धाओं की भूमि है भारत ने हमेशा कठिन संघर्ष किया है और दुश्मनों को हमेशा धूल चटाई है ।
कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ ।
कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु बनाया जाता है। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने अपनी स्वरचित देशभक्ति कविता के माध्यम से वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर एवं कविताओं के माध्यम से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए।