मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव दतावली में आज सुबह एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई । युवक की हत्या कर उसके शव को खेत मे फेक दिया गया है। हत्या की सूचना पर सीओ सदर देहात सहित कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव पर धारदार हथियार से जगह-जगह वार करने के निशान मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला मेरठ के भावनपुर दतावली गढ़ रॉड स्थित गाँव के युवक नवीन लोगो का कहना है कि खेत मे युवक की किसी ने हत्या कर यहां फेक रखा था युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष के आसपास है। एक युवक जब अपने खेत मे काम करने जा रहा था तभी एक युवक को खेत मे पड़ा देख उसने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुची ओर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि पुलिस को सरसों के खेत एक की शव की सूचना मिली थी। वही किसी ने 112 पर कॉल कर हत्या की सूचना दी गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव खेत मे उल्टा पड़ा हुआ था। शव को देख कर ऐसा लग रहा था कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। युवक के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए और शव को फेंक दिया गया।
दतावली में मिले शव की पहचान रोहित नाम से हुई परिजनों ने लगाया 3 युवको पर हत्या का आरोप बताया दो दिन पहले गया था रोहित शादी में तब से नही लोटा वापस घर।
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के दतावली में सरसो के खेत मे आज सुबह युवक की हत्या कर सरसो के खेत में फेंक दिया गया था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगो से पूछताछ शुरू कर दी थी और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया था। शव के शरीर पर धारदार हथियारों के निशान थे जिसको लेकर हत्या की बात कही जा रही थी वही युवक की पहचान हो चुकी है और उसके परिवार के लोगो ने पोस्टमार्टम हाउस पहुच कर हत्या का आरोप लगाया है।
आज सुबह दतावली में एक युवक की हत्या कर उसका शव सरसो के खेत मे डाल दिया गया था जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुची भावनपुर पुलिस और सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक का शव सरसो के खेत में पड़ा हुआ है शव की पहचान के लिये आसपास लोगो से पूछताछ की जा रही थी वही शव को देख सीओ ने बताया कि युवक को धारदार से कई वार किये गए है जिसका शरीर पर निशान भी दिखाई दे रहे है युवक की हत्या का शक जताया जा रहा है।
इसके बाद परिवार के लोग ढूंढते हुए पुलिस के पास पहुचे म्रतक रोहित के भाई अंकुर ने बताया कि कल रात 25 नवम्बर को उसका भाई एक बारात में गया था। उसने बताया कि शादी अरुण पाल गेसुपुर की शादी में घर से तैयार होकर गया था। वहां से उनका भाई वापस घर नही आया। काफी ढूंढने के बाद आज किसी ने बताया कि दतावली में एक लाश पड़ी हुई मिली है। परिवार के लोग इतना सुनकर तुरंत थाने पहुचे ओर थाने जाकर रोहित के भाई ने अंकुर का फोटो पुलिस को दिखाया। पुलिस ने बताया कि उनके भाई का शव मिला है जो कि मेरठ मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुचे ओर रोहित का शव देख कर परिवार के लोगो मे कोहराम मच गया है।
म्रतक के भाई का कहना है कि उसके भाई की हत्या मोनू जाट,हर्ष खटीक,विशु नाम के युवको ने उनके भाई की हत्या की है। अंकुर का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उनकी नज़र उनके भाई पर थी। उन्होंने बताया कि पहले भी इन लोगो से लड़ाई हो चुकी है और उनसे पुरानी रंजिश चल रही है जिसकी सूचना और तहरीर थाने में भी दी थी। रंजिश के चलते इन तीनो ने प्लानिंग के तहत उनके भाई रोहित की हत्या की है।