डी ए वी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर, मेरठ के प्रांगण में स्कूल के स्थापना दिवस की 38वीं वर्षगांठ का आयोजन अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए किया गया| कक्षा 4 ,5 के विद्यार्थियों ने महर्षि दयानंद एवं उनके अनुयायियों की झलक दिखाते हुए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की | जिसमें उन्होंने यह संदेश दिया कि भारत को जगतगुरु बनाना है। नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई नाटिका ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया| डीएवी की क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अल्पना शर्मा ने स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि डीएवी का उद्देश्य बच्चों के लिए सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
हम महर्षि दयानंद के विचारों को बच्चों के अंदर निरूपित करना चाहते हैं, जिससे कि वे शिक्षा के साथ-साथ अपने चारित्रिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास कर सकें और दुनिया में भारत को जगतगुरु बनाने के लिए आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम को आगे बढ़|ते हुए शिक्षकों ने ‘ओम’ का महत्व बताया |छात्रों ने भजन प्रस्तुत किए, जिनमें चैतन्यपांडे ,यश, अर्जुन ,जानवी ने गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया| विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन ने सभी विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद ,टेक्नोलॉजी एवं नैतिक मूल्यों की भी प्रेरणा देता है ।