मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव से एसएसपी दफ्तर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। एक बुजुर्ग महिला गोद में लेकर पहुंचे लोगों का आरोप था कि दबंगों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर दी थी। दबंगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए है।
खड़ौली गांव के लोग बुजुर्ग महिला को हाथों पर उठाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और हंगामा कर दिया। लोगों ने बताया कि बुजुर्ग महिला के घर को दबंगों ने तोड़ दिया साथ ही मारपीट की पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले में पुलिस को सूचना दी गई लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि आरोपी लगातार पीड़ितों को मारने की धमकी दे रहे हैं बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके घर को तोड़ दिया गया दबंगों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर बने घर को तोड़ दिया।
आरोप है कि सैकड़ों लोग ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। और दबंगों ने बुजुर्ग महिला के मकान पर भी कब्जा कर लिया है। और मंदिर की जमीन बताते हुए महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति रख दी। हंगामे के दौरान लोगों ने कंकरखेड़ा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से देते हुए थाना पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।