दिनांक 30 अगस्त 2024 को डी ए वी, शास्त्री नगर मेरठ में ‘अलंकरण समारोह’ (इन्वेस्टिचर सेरेमनी) का आयोजन पूर्ण उत्साह के साथ संपन्न हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अश्विनी गुप्ता (अध्यक्ष क्रीड़ा भारती) उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात माननीय अतिथि को नई पौध तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।
प्रत्येक कक्षा के प्रीफेक्ट एवं एसोसिएट प्रीफेक्ट को बैच दिया गया। को-करिकुलर एक्टिविटी का कार्य भार कक्षा 9 की गौरी तथा कक्षा 8 से रश्मि को प्रदान किया गया। प्रेस एंड मीडिया के अंतर्गत हिमांशी त्यागी , अदिति, कात्यानी सोनी तथा हॉस्पिटैलिटी के लिए अनम एवं वैष्णवी सचदेवा को बैच दिया गया।
तत्पश्चात चारों सदनों क्रमशः लक्ष्य सदन की कैप्टन मिस्बाह चौधरी , वाइस कैप्टन सुभान , निर्भय सदन की कैप्टन चेतना शर्मा, वाइस कैप्टन हार्दिक शर्मा, शौर्य सदन की कैप्टन एंजेलिना जै़ब, वाइस कैप्टन अनन्या सक्सेना तथा तेजस सदन की कैप्टन तूबा एवं वाइस कैप्टन अनन्या वर्मा को कार्यभार सौंपा गया। खेलों के कप्तान के रूप में वंश तथा गार्गी चौधरी चयनित किए गए। हाउस कोऑर्डिनेटर के लिए कक्षा 11वीं -12वीं के लिए शीज़ा , कक्षा 9वीं-10वीं के लिए तनिष्का सिंह तथा कक्षा चौथी से 8वीं के लिए लकी मावी को कार्यभार सौंपा गया।
डिसिप्लिन इंचार्ज हेतु शाज़ेब सैफी, अनस हारून, परिधि रस्तोगी, रिफा, वंश कश्यप, वंशिका सैनी, नीति राहेजा एवं कार्तिक मित्तल को चयनित किया गया। मार्शल के पद हेतु मोहम्मद अयान, लावण्या चौहान, चंदन गर्ग, भव्यता गुप्ता, श्रेया शर्मा, ईशान डुब्लिश, आर्यन सिंह, आह्यान मलिक, अनमोल तथा समीक्षा को चयनित किया गया।
क्लब कोऑर्डिनेटर के अंतर्गत ईको क्लब के लिए अलसफ़ा, क्रिएटिविटी क्लब के लिए तेजस, सिंफनी क्लब के लिए इशिका श्रीवास्तव, लिट्ररी क्लब के लिए कृष्णा गर्ग, आर्यभट्ट क्लब हेतु भव्या कपूर, सेरीब्रम क्लब हेतु खुशी त्यागी, आईसीटी क्लब हेतु अदीब, स्पोर्ट्स क्लब के लिए भव्या तोमर, हेरीटेज क्लब के लिए दिया राजपूत, इनोवेशन क्लब के लिए कृश लोहिया एवं सस्टेनेबल स्किल हेतु मंशा को पदभार सौंपा गया।
प्राइमरी विंग की आराध्या गुप्ता तथा वेदांत त्यागी को मार्शल नैनो, मायरा सचदेवा तथा संयम त्यागी को चीफ प्रीफेक्ट नैनो, नित्या वशिष्ठ को हेड गर्ल नैनो तथा अथर्व वर्मा को हेड ब्वाय नैनो के पद पर नियुक्त किया गया।
मिडल विंग के अंतर्गत भूमिका तथा उद्देश्य को चीफ मार्शल जूनियर, इशिका त्यागी तथा वर्णित बंसल को चीफ प्रीफेक्ट जूनियर, पलक को हेड गर्ल जूनियर तथा मोहम्मद रिदान को हेड ब्वाय जूनियर के पद पर नियुक्त किया गया।
सीनियर विंग के अंतर्गत कल्चरल कोऑर्डिनेटर के पद पर गार्गी अंशु आतृश तथा रिदा खान, चीफ डिसिप्लिन इंचार्ज गर्ल के कार्यभार हेतु खुशी त्यागी, चीफ डिसिप्लिन इंचार्ज ब्वाय के पद हेतु पार्थ, चीफ मार्शल गर्ल के पद पर मुस्कान तथा चीफ मार्शल ब्वाय के पद पर उज्जवल, चीफ प्रीफेक्ट गर्ल्स रिधिका गोयल तथा चीफ प्रीफेक्ट ब्वाय ध्रुव गुप्ता को कार्यभार सौंपा गया।
हेड गर्ल के पद पर अक्षरा सक्सेना तथा हेड ब्वाय के पद पर आरव आही को नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए उत्तरदायित्वों को निभाना श्रेष्ठ विद्यार्थी की पहचान होती है। माननीय अतिथि ने समस्त पदाधिकारी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
डॉ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी स्कूल, यूपी जोन – ए) ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को सुभाशीष देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में मिले इन उत्तरदायित्वों को निभाना इसलिए भी अवश्यंभावी हो जाता है क्योंकि यह भविष्य का निर्माण करने में सहायक होती है तथा हमें अनुशासनमय जीवन जीने की कला सिखाती है।
अंततः प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कीं।