डी ए वी, शास्त्री नगर में ‘अलंकरण समारोह’ का हुआ आयोजन

डी ए वी, शास्त्री नगर में ‘अलंकरण समारोह’ का हुआ आयोजन

Share This Post

दिनांक 30 अगस्त 2024 को डी ए वी, शास्त्री नगर मेरठ में ‘अलंकरण समारोह’ (इन्वेस्टिचर सेरेमनी) का आयोजन पूर्ण उत्साह के साथ संपन्न हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अश्विनी गुप्ता (अध्यक्ष क्रीड़ा भारती) उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात माननीय अतिथि को नई पौध तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।


प्रत्येक कक्षा के प्रीफेक्ट एवं एसोसिएट प्रीफेक्ट को बैच दिया गया। को-करिकुलर एक्टिविटी का कार्य भार कक्षा 9 की गौरी तथा कक्षा 8 से रश्मि को प्रदान किया गया। प्रेस एंड मीडिया के अंतर्गत हिमांशी त्यागी , अदिति, कात्यानी सोनी तथा हॉस्पिटैलिटी के लिए अनम एवं वैष्णवी सचदेवा को बैच दिया गया।

विज्ञापन


तत्पश्चात चारों सदनों क्रमशः लक्ष्य सदन की कैप्टन मिस्बाह चौधरी , वाइस कैप्टन सुभान , निर्भय सदन की कैप्टन चेतना शर्मा, वाइस कैप्टन हार्दिक शर्मा, शौर्य सदन की कैप्टन एंजेलिना जै़ब, वाइस कैप्टन अनन्या सक्सेना तथा तेजस सदन की कैप्टन तूबा एवं वाइस कैप्टन अनन्या वर्मा को कार्यभार सौंपा गया। खेलों के कप्तान के रूप में वंश तथा गार्गी चौधरी चयनित किए गए। हाउस कोऑर्डिनेटर के लिए कक्षा 11वीं -12वीं के लिए शीज़ा , कक्षा 9वीं-10वीं के लिए तनिष्का सिंह तथा कक्षा चौथी से 8वीं के लिए लकी मावी को कार्यभार सौंपा गया।


डिसिप्लिन इंचार्ज हेतु शाज़ेब सैफी, अनस हारून, परिधि रस्तोगी, रिफा, वंश कश्यप, वंशिका सैनी, नीति राहेजा एवं कार्तिक मित्तल को चयनित किया गया। मार्शल के पद हेतु मोहम्मद अयान, लावण्या चौहान, चंदन गर्ग, भव्यता गुप्ता, श्रेया शर्मा, ईशान डुब्लिश, आर्यन सिंह, आह्यान मलिक, अनमोल तथा समीक्षा को चयनित किया गया।
क्लब कोऑर्डिनेटर के अंतर्गत ईको क्लब के लिए अलसफ़ा, क्रिएटिविटी क्लब के लिए तेजस, सिंफनी क्लब के लिए इशिका श्रीवास्तव, लिट्ररी क्लब के लिए कृष्णा गर्ग, आर्यभट्ट क्लब हेतु भव्या कपूर, सेरीब्रम क्लब हेतु खुशी त्यागी, आईसीटी क्लब हेतु अदीब, स्पोर्ट्स क्लब के लिए भव्या तोमर, हेरीटेज क्लब के लिए दिया राजपूत, इनोवेशन क्लब के लिए कृश लोहिया एवं सस्टेनेबल स्किल हेतु मंशा को पदभार सौंपा गया।


प्राइमरी विंग की आराध्या गुप्ता तथा वेदांत त्यागी को मार्शल नैनो, मायरा सचदेवा तथा संयम त्यागी को चीफ प्रीफेक्ट नैनो, नित्या वशिष्ठ को हेड गर्ल नैनो तथा अथर्व वर्मा को हेड ब्वाय नैनो के पद पर नियुक्त किया गया।
मिडल विंग के अंतर्गत भूमिका तथा उद्देश्य को चीफ मार्शल जूनियर, इशिका त्यागी तथा वर्णित बंसल को चीफ प्रीफेक्ट जूनियर, पलक को हेड गर्ल जूनियर तथा मोहम्मद रिदान को हेड ब्वाय जूनियर के पद पर नियुक्त किया गया।


सीनियर विंग के अंतर्गत कल्चरल कोऑर्डिनेटर के पद पर गार्गी अंशु आतृश तथा रिदा खान, चीफ डिसिप्लिन इंचार्ज गर्ल के कार्यभार हेतु खुशी त्यागी, चीफ डिसिप्लिन इंचार्ज ब्वाय के पद हेतु पार्थ, चीफ मार्शल गर्ल के पद पर मुस्कान तथा चीफ मार्शल ब्वाय के पद पर उज्जवल, चीफ प्रीफेक्ट गर्ल्स रिधिका गोयल तथा चीफ प्रीफेक्ट ब्वाय ध्रुव गुप्ता को कार्यभार सौंपा गया।


हेड गर्ल के पद पर अक्षरा सक्सेना तथा हेड ब्वाय के पद पर आरव आही को नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए उत्तरदायित्वों को निभाना श्रेष्ठ विद्यार्थी की पहचान होती है। माननीय अतिथि ने समस्त पदाधिकारी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


डॉ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी स्कूल, यूपी जोन – ए) ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को सुभाशीष देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में मिले इन उत्तरदायित्वों को निभाना इसलिए भी अवश्यंभावी हो जाता है क्योंकि यह भविष्य का निर्माण करने में सहायक होती है तथा हमें अनुशासनमय जीवन जीने की कला सिखाती है।
अंततः प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कीं।

Leave a Reply

More To Explore

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति नाथ मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप,हिन्दू भावनाओं को पहुँची ठेस,छिड़ा विवाद

पीटीआई, नई दिल्ली। अमरावती, आईएएनएस। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप से छिड़े विवाद के बाद तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) ने गुरुवार को इसकी लैब रिपोर्ट में भी पुष्टि का दावा किया। टीडीपी ने कहा कि लड्डू के घी के नमूनों की जांच के बाद गुजरात

Read More »

मेरठ में आईएएस के रिश्तेदार के साथ मारपीट,जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारियों का किया तबादला

Meerut : थाना परतापुर के हवाई पट्टी पर तैनात नागरिक उड्डयन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से हुई मारपीट के आरोप में मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों का तबादला मवाना और सरधना तहसील में किया है। इस घटना क्रम की जांच उन्होंने एडीएम प्रशासन को

Read More »

मुंडाली में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का थाने का घेराव,आरोपी मौके से फरार

मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात हिंदू धर्म के लोगो ने जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। थाने का घेराव करने वाले लोगों का कहा कि पुलिस लड़की से छेड़छाड़ करने

Read More »

भाजपा महानगर अध्यक्ष का बदमाशो ने लूटा मोबाइल,सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुँचेगी पुलिस

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। सरेआम भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी से मोबाइल छीनकर भाग गए। बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता से मोबाइल छीना और बाइक पर भाग गए। वहीं भाजपा नेता ने सदर थाना पुलिस को

Read More »

कक्षा 6 की 10 वर्षीय छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस और परिजनों की पोस्टमार्टम को लेकर नोकझोंक

मेरठ में कक्षा 6 की छात्रा ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह अभी साफ नही हो सकी है लेकिन परिवार के लोगो का कहना है कि छात्रा मानसिक तनाव में थी। जिसकी वजह से छात्रा ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है। सूचना

Read More »

तीन दिवसीय कार्यशाला ” Advance Techniques on molecular biology” का शुभारंभ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्मेंट एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला जिसका शीर्षक एडवांस्ड टेक्निक्स इन मॉलेक्युलर बायोलॉजी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। आज प्रथम सत्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने विभाग

Read More »

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

मेरठ में आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदया ने संबंधित अधिकारी को वैध

Read More »

एसटीएफ ओर दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ ओर दिल्ली स्पेशल पुलिस टीम द्वारा कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर अनस और असद को गिरफ्तार किया है। दोनों की गुरुवार सुबह दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल और मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स से मुठभेड़ हुई थी। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों बदमाशों को टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Read More »

गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकश की मुठभेड़ हुई है। एक आरोपी मेहराजुद्दीन के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है। जबकि वकील नाम का दूसरा गोकश पकड़ा गया। वहीं सोनू नाम का तीसरा गोकश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो

Read More »