दिल्ली के भजनपुरा की दरगाह को हटाने के लिए पहुंचे शासनिक और प्रशासनिक अधिकारी
दिल्ली : दिल्ली के भजनपुरा में आज सुबह से ही भरी फ़ोर्स लगी हुई है। बताया जा रहा है की पिछले तीन दशक से यह दरगाह है जो की सड़को के बिच है जिसको अवैध निर्माण कहा गया है बता दे की दरगाह को लेकर कई सालो से हटाने की बात कही जा रही थी आज अवैध निर्माण बताते हुई दिल्ली सरकार ने इसको हटाने का निर्णय लिया और भारी संख्या के साथ सुरक्षा कर्मी और शासनिक अधिकारियो की देख रेख में दरगाह को हटाने का काम किया जा रहा है जिसको लेकर काफी रोष है और दरगाह से जुड़े लोग इसको विवाद की शुरुवात मान रहे है। वही अगर शासनिक अधिकारियो की माने तो दरगाह की वजह से पिछले कई सालो से काम रुका हुआ है और अवैध निर्माण चाहे वो मस्जिद या मंदिर हो सड़को से हटाए जा रहे है जिसकी वजह से निर्माण कार्यो में बंधा आती है और कार्य बिच में ही रोक दिया जाता है आज पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंच कर दरगाह को हटाने का काम किया जा रहा है। इसी लिए मोके पर बुलडोजर और अन्य सामान और मज़दूर भी लगाए गए है। सुरक्षाकर्मियों के बिच शांति बनाये रखते हुऐ दरगाह को हटाया जा रहा है। लोगो को भी समझाया जा रहा है और जिम्मेदार लोगो से भी लगातार सम्पर्क बनाया जा रहा है की किसी भी तरह की आपत्ति ना की जाए शांति बनाये रखे निर्माण कार्य में बंधा ना बने और कार्य शांति से करने दे।