मेरठ भावनपुर के रूकनपुर में ट्यूबवेल चलाने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़कर तार जोड़ने लगे किसान की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि आपूर्ति बंद होने पर किसान तार जोड़ने के लिए उपर चढ़ा था। तभी अचानक ही सप्लाई आ गई, जिसकी वजह से हादसा हो गया। ओर किसान की मौत हो गई।
थाना भवनपुर पुलिस इंस्पेक्टर अतहर सिंह का कहना है कि पत्नी से विवाद के चलते क्षुब्ध होकर युवक विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। उसके बाद हाइटेंशन लाइन को पकड़कर जान दे दी। परिवार के लोगों ने कोई भी कार्रवाई नहीं करने की बात कहकर पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया।
भावनपुर के रूकनपुर निवासी 37 साल के पूरण सिंह का 12 साल से पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर पूरण सिंह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। स्वजन का कहना है कि सोमवार की सुबह पूरण सिंह घर से खेत गया था। ट्रांसफार्मर से बिजली का तार टूटने से ट्यूबवेल नहीं चल रही था।
उस समय बिजली आपूर्ति भी बंद थी। तार जोड़ने के लिए पूरण ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। अचानक ही आपूर्ति होने से करंट लगने पर पूरण की मौत हो गई। उसका शव ट्रांसफार्मर पर देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आठ बजे ग्रामीणों ने अवर अभियंता को हादसे की सूचना दी।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला