मेरठ में जिंदा जलाने के मामले में घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। मेरठ के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है। वही युवक की पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने युवक की पहचान के लिये सोशल मीडिया और जिले के थानों में उसकी फोटो भेज पहचान का प्रयास किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
मेरठ के कालीन गाँव मे बुधवार को एक व्यक्ति आग की लपटों से घिरा हुआ जंगल की तरफ भागता नज़र आ रहा था। लोगो ने जब व्यक्ति को आग की लपटों में जंगल की तरफ भागते हुए देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। वही पुलिस ने मौके पर पहुच कर तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया और व्यक्ति को उपचार के लिए मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया। व्यक्ति बुरी तरह जला हुआ था। उसके बदन पर कपड़े भी नही बचे थे। गम्भीर अवस्था मे युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।
पुलिस ने किसी तरह घायल से देर रात तक उससे उसके बारे में जानकारी लेनी चाही लेकिन कुछ मालूम नही चल सका युवक के बारे में केवल इतना ही मालूम हो सका है कि उसका नाम रघुवीर है और बिहार का रहने वाला है। घटना के वक्त उसके हाथ बन्धे हुए थे। जिसके बाद उसको जिंदा जलाया गया है।
एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है की मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है अभी व्यक्ति के बारे में कुछ जानकारी ही मिल पाई है। पुलिस जानकारी प्राप्त करने के लिये पूरे प्रयास कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कह पाना ठीक होगा।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी