पूरे देशभर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वही मेरठ के पुलिस लाइन में भी इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वही इस पर्व पर पुलिस लाइन में श्री कृष्ण लीला पर कार्यक्रम का आयोजन रखा। जिस में शासनिक ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुच कर इसका आंनद उठाया।
जन्माष्टमी के मौके पर आज पुलिस लाइन को आज बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया चारो ओर लाल गुलाबी रंगों के फूल और सुंदर शामियानों से पुलिस लाइन के अंदर स्थित मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर साल जन्माष्टमी को पुलिस लाइन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान मंदिर के प्रांगण में जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इस साल भी जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस प्रशासनिक के आला अधिकारियों ने पहुच कर भगवान श्री कृष्ण को नमन किया और उनकी प्रतिमा के आगे दीप जलाये। ओर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही भगवान की सुंदर प्रतिमा देख सब के मन मे ईश्वर का भाव मानो देखने जैसा था। हर कोई भगवान की लीला पर अपने विचार रखता हुआ नजर आ रहा था।
मंदिर के प्रांगण में आज जन्माष्टमी के मौके पर खास प्रोग्राम का आयोजन रखा गया जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने रंग बिरंगे परिधान पहन कर भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला और भगवान श्री कृष्ण की लीला के भजनों पर नृत्य किया। वही पुलिस लाइन में तैनात सिपाहियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए मंच से श्री कृष्ण भजन का ज्ञान किया।
कुछ बच्चो ने तो भगवान श्री कृष्ण और कंस को लेकर नाट्य भी प्रस्तुत किया। जिस में दिखाया गया कि भगवान के चमत्कारों ने किस तरह से लोगो को राक्षसों से बचाया ओर कंस को उसके परिणामो की सजा दी। आज जन्माष्टमी का कार्यक्रम देर रात तक पुलिस लाइन के मंदिर और शहर भर में चला जिसमे मेरठ के मंदिरों में भारी संख्या में भक्तों ने पहुच कर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये।