मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के धोलडी गांव में पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले को खुद देखने की बात कही…
बता दे की मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के धौलड़ी गांव के रहने वाले पिता पुत्र की बीते रोज उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब एक पिता अपने दो पुत्रों के साथ बाइक पर जा रहे थे दूसरे गांव के रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया जिसमें बाप बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि एक बेटा अभी भी अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी मौत से लड़ रहा है। इस पूरे मामले में अभी तक यही गिरफ्तार हो चुकी है। लेकिन आप है अभी कई ऐसे आरोपी बाकी है जो घटना में शामिल थे हालांकि चंद्रशेखर आजाद भी आज मौके पर पहुंचे और परिवार से बातचीत की।
चंद्र शेखर ने कहा है की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर आरोपियों पर कार्रवाई और आर्थिक मदद सहित तमाम मांगे पूरी कराई जाएगी अगर परिवार की सुरक्षा नहीं की जाती है तो वह खुद परिवार को सुरक्षा देने के लिए परिवार के साथ रहेंगे गांव के अंदर कर्बला मैदान में ये प्रोग्राम रखा गया इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे बताते चलें आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं जहां वह पहले सड़कों से लेकर अधिकारियों तक आवाज उठाते थे लेकिन अब वह सड़क से लेकर सदन तक भी आवाज उठाने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि अब किसी मजलूम को इंसाफ दिलाने के लिये वो खुद लोगो के बीच पहुच कर उनकी मदद करने का काम करेंगे।