मेरठ :- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में उन्नत भारत अभियान के तहत आयोजित “वस्त्रदान” कार्यक्रम के अंतर्गत आज श्रमिक के रूप में कार्यरत श्रीमती शीला को वस्त्र वितरित किए गए। यह पहल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी के मार्गदर्शन और संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. नीरज सिंघल के निर्देशन में संचालित की जा रही है।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाना है। विश्वविद्यालय द्वारा संकलित वस्त्रों को साफ-सुथरा कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। आज के वितरण के दौरान, श्रीमती शीला ने कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे जैसे लोगों के लिए बहुत मददगार हैं, और मैं विश्वविद्यालय परिवार को धन्यवाद देती हूं।”
कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर आशुतोष मिश्रा ,प्रियंका सिंह, डॉ शोभित सक्सेना, रश्मि चौधरी सहित शिक्षक गण व कर्मचारी मौजूद रहे।
Report By :- shahnawaz khan mrt