मेरठ। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में 10 मई को शहीद दिवस (क्रांति दिवस) मनाये जाने के संबंध में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रभात फेरी के मार्ग में पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत तथा मूर्तियों की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। अवगत कराया गया कि प्रभात फेरी गांधी आश्रम गढ रोड से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक बुढ़ाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर संपन्न होगी। शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। क्रांति दिवस के अवसर पर औघडनाथ मंदिर में अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए दौड़ का आयोजन किया जायेगा। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय में विभिन्न देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि क्रांति दिवस पर दिनभर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय गीतों का प्रसारण किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने वाले प्रतिभागियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया जाये।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, एमडीए सचिव, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला