मेरठ । जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में बडी संख्या में कावंडियो का आगमन हो रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने पल्लवपुरम, सिवाया टोल प्लाजा, दौराला, सकौती व खतौली बाईपास का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, जल निकासी, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत एवं सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी पीयूष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी