मेरठ के पॉश मार्केट अबुलेन सदर बाजार स्थित पुलिस चौकी के निकट जहा 24 घण्टे पुलिस का पहरा रहता है उसी पुलिस की नाक के नीचे बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। शिव चौक पर डेढ़ वर्ष से निमार्णाधीन मंदिर का कार्य चल रहा है उसी मंदिर के दान पात्र को काटकर चोर तकरीबन 8 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। जबकि पास ही चौकी पर पुलिस मौजूद रहती है। घटना के बाद से ही व्यापारियों में रोष बना हुआ है। मौके पर पहुचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने घटना स्थल मंदिर का जायज़ा लिया है।
मेरठ के नामचिन अबुलेन सदर बाजार स्थित शिव चौक पर डेढ़ साल से मंदिर का निर्माण चल रहा है। शिव मंदिर के निर्माण के लिए लोग यहां रखे बड़े दान पात्र में अपनी श्रद्धा से रुपए डालते थे। मंदिर के उसी दानपात्र को चोरों ने निशाना बनाया है। मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि तकरीबन आठ लाख रुपए दान पात्र में रखे हुए थे। इस दानपात्र के पैसों से मंदिर में काम चल रहा है। रविवार सुबह लोग मंदिर पहुंचे तो देखा कि दान पात्र कटा हुआ था। इसको देख समिति के लोगो ने अपना रोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मंदिर से चौकी की दीवार मिली हुई है उसके बाद भी मंदिर के दानपात्र से 8 लाख की चोरी कैसे हो गई।
समिति के लोगो ने पुलिस पर लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए कहा कि यदि इस ओर एक्शन नही लिया गया और चोरों को जल्द से जल्द नही गिरफ्तार किया गया तो व्यपारी अपने कारोबार को बंद कर मंदिर के प्रांगण में बैठ कर न्याय मांगेंगे। सूचना मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मौके पर पहुच कर व्यपारियो से बातचीत की ओर पुलिस कर्मियों को आसपास लगे सीसीटीवी चेक करने और चोरों को जल्द गिरफ्तार कर उनकी सही जगह दिखाने का आश्वासन दिया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है मंदिर के दानपात्र में चोरी की सूचना मिली थी इसके बाद घटना स्थल पर पहुच कर जायज़ा लिया गया है। जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर उचित कार्यवाही की जायेगी।