मेरठ में बुधवार को एक रोडवेज ने तेज़ रफ़्तार के चक्कर मे आकर एक कार में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने पर कार सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। वही बस चालक ओर कंडेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मामला मेरठ रोड के किठौर का है जहाँ तेज़ रफ़्तार से चलती बस ने एक कार को टक्कर मार दी बस की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बुरी तरह कार क्षतिग्रस्त होने पर लोग कार चालक को बचाने के लिए भागे ओर घायाल को कार से निकाल कर मेडिकल अस्पताल में भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने चालक को म्रतक घोषित कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने कार चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। वही फरार बस चालक की पुलिस तलाश करने में जुट चुकी है।
रोडवेज अधिकारी का कहना है कि पुलिस की जांच में पूरी सहयोग की जा रहा है पता लगाया जा रहा है कि उस बस का चालक उस समय कौन था और उसका क्या नाम है ये सब जानकारी पुलिस को सौप दी जायेगी।
थाना किठौर प्रभारी का कहना है कि बस की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त की सूचना मिली थी मौके पर पहुची पुलिस ने घायल कार चालक को मेडिकल उपचार के लिये भेजा गया था जहां ज्यादा गम्भीर चोट की वजह से कार चालक की मौत हो गई है डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की है जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है चालक के परिवार को इसकी सूचना दी गई है। बस चालक की तलाश की जा रही है विभागीय अधिकारियों से भी चालक की जानकारी ली जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है।