मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के शिवाया टोल प्लाजा के पास झाड़ियों में रिटायर्ड फौजी का शव मिला। फिलहाल फौजी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के राधे कुंज कॉलोनी में रहने वाला 47 वर्षीय रविंद्र सिंह फौज से रिटायर था। फौजी काफी समय से रविंद्र लावड़ रोड स्थित शील कुंज कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। मृतक रिटायर्ड फौजी रविंद्र की पत्नी अनीता के कहे अनुसार बृहस्पतिवार रात करीब 10:00 बजे रविंद्र घर से खाना खाने के बाद किसी को बताए बिना आधे-अधूरे कपड़ों में ही घर से निकल गया था। सुबह जागने पर जब रविंद्र घर में नहीं मिला तो परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए। शुक्रवार दोपहर रविंद्र की लाश सिवाया टोल प्लाजा के पास झाड़ियों में पड़े होने की जानकारी मिलने पर मृतक रिटायर्ड फौजी के परिवार वालों में कोहराम मच गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है । हालांकि घटनास्थल के आसपास कोई जहरीला पदार्थ नहीं मिला है।
दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ का कहना है कि रिटायर्ड फौजी की मौत का कारण प्रथम दृष्टा से जहर खाना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।