मेरठ के वरिष्ठ डॉक्टर ओर इतिहासकार ड़ॉ0 अमित पाठक के केयर टेकर पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में केयर टेकर बुरी तरह घायल हुआ हैं। उसके घर मे गम्भीर छोटे आयी है। घायल हालत में इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा डॉ0 ने हालत गम्भीर बताई। घटना इसलिए भी बड़ी है। क्योकि शहर के सबसे पाश सेफ एरिया डिफेंस कॉलोनी में इस घटना को अंजाम दिया है।
वही डॉक्टर ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर आरोपी की गिरफ्तारी करने की माग की है। डॉ अमित पाठक ने एसएसपी रोहित सजवाण से मुलाकात कर शिकायत पत्र दिया है। बताया है कि डिफेंस कॉलोनी मवाना रोड पर वह अपना मकान बनवा रहे है। मकान की देख भाल के लिए पीयूष उर्फ आशीष नाम का युवक रखा हुआ है। बुधवार की शाम जब लेबर काम खत्म करके जब घर जा रही थी। उस वक्त केयर टेकर लेबर जाने के बाद अकेला साइट पर था। तभी साइट पर एक युवक आया ओर किसी बाटला का नाम पूछने लगा।
केयर टेकर ने कहा यहा बाटला साहब चले गये। वो अगले दिन सुबह को यहां आप को मिलेंगे। इतना कहते ही आरोपी युवक ने केयर टेकर के सर में डंडे से वार कर दिया। वार इतना तेज था कि युवक डंडा लगने के बाद बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा। ओर उसके सर में खून बहने लगा। पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी तुरंत डॉ पाठक को दी।
डॉक्टर पाठक ने कालोनी में रहने वाले अपने पड़ोसी डॉ राजीव को फोन कर सारी जानकारी दी। डॉ राजीव तभी मौके पर पहुचे ओर घयल केयर टेकर को निजी अस्पताल में भरती कराया। थोड़ी देर बाद डॉ अमित पाठक भी अस्पताल पहुचे। जहा पीड़ित पीयूष ने अपने साथ हुई सारी घटना की जनकारी दी। पीड़ित का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि डंडे की चोट के कारण पीड़ित को ब्रेन हेमरेज हो गया है। हालत गम्भीर है। डॉ अमित पाठक ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
डॉ अमित पाठक मेरठ शहर के जानेमाने चिकित्सक ओर हिस्टोरीयन है। मेरठ में 1857 की क्रांतिकारी के जीर्णोद्धार से लेकर मेरठ छावनी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के कामो में अपना योगदान दे चुके है। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम,पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को मेरठ के इतिहास से रूबरू भी करा चुके है। राजकीय स्वतंत्रता संग्रालय में आने वाले हर मेहमान को ड़ॉ पाठक क्रांतिकारी धरा के बारे में बतलाते भी है।