मेरठ के शास्त्री नगर के सैक्टर 6 में पति पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

मेरठ के शास्त्री नगर के सैक्टर 6 में पति पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

Share This Post

मेरठ के शास्त्री नगर के सैक्टर 6 में पति पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

मेरठ। थाना नौंचदी क्षेत्र के शास्त्री नगर के सैक्टर छ में बीती रात एक मकान में दंपत्ति की मकान के प्रथम तल पर कमरें में गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया ।घटना का पता मंगलवार की सुबह उस समय पता चला। जब मृतक के बेटे द्वारा पिता को फोन किया जो नहीं उठा। तभी पडोस में रहने वाले दोस्त को मृतक के पुत्र ने फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलने पर एडीजी, एसएसपी , एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा दिया है। दोनों के गले, सिर और हाथ पर जख्म हैं। कमरे में महिला टीचर का लैपटॉप ऑन था। पुलिस की शुरूआती जांच पडताल में मामला आपसी रंजिश का निकल कर सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच पडताल करने में जुटी है।

मृतक प्रमोद कर्णवाल (50) पत्नी ममता ( 45) शास्त्री नगर के सैक्टर छ में मकान के प्रथम तल पर रहते थे। उनके पिता नरेन्द्र प्रसाद व माता विनोद बाला ग्राउड फ्लोर पर रहते है। प्रमोद की बेटी कनिष्का गुडगांव में नौकरी करती है। उसके पास उसका भाई आर्यन भी रहता था। जो मेरठ कॉलेज से बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है। प्रमोद साहिबाबाद की लोहा फैक्ट्री में काम करते थे। उनकी पत्नी ममता बीडीएस स्कूल में टीचर थीं।

मंगलवार को बेटे ने पिता प्रमोद के मोबाइल पर कॉल किया। कई रिंग के बाद भी फोन नहीं उठा, तो उसको शक हुआ। फिर बेटे ने पड़ोस के परिवार को फोन किया। कहा कि मम्मी, पापा फोन नहीं उठा रहे हैं। आप मेरी बात करा दीजिए।इसके बाद पड़ोस में रहने वाले शुभम, प्रमोद के घर आए। नीचे प्रमोद के बुजुर्ग मां-बाप को उठाने के लिए कई आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं उठा। काफी देर बाद प्रमोद की मां लड़खड़ाते हुए बाहर आई। उन्हें लेकर शुभम ऊपर की मंजिल पर पहुंचे। आवाज लगाने पर जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो सभी कमरे के अंदर गए।

खून से लथपथ पडे पति पत्नी के शव

बेडरूम में प्रमोद और ममता के शव बेड पर पड़े हुए थे। चद्दर खून से सनी हुई थी। इसके बाद हल्ला मच गया। पड़ोसी और भीड़ मौके पर जमा हो गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया , एसपी सिटी पीयूष सिंह मय मौके पर पहुंचे। मौके पर डॉग स्वाकवायड व फोरसिंग टीम को बुलाया गया। पुलिस ने गली में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

माता पिता का शव देख बिलख पडे बेटा बेटी

घटना की जानकारी मृतक के बेटी व बेटे को दी गयी तो वह आनन फानन में अपने आवास पहुुंची। एम्बूलेेंस में दोनों के शव को देख कर दोनो बिलख पडे । बेटी कनिष्का बेहोश हो गयी। किसी तरह आसपास की महिलाओं ने उसे सहारा देकर कुर्सी पर बैठाया।

कमरे का सामान अस्त-व्यस्त नहीं था

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की जांच की। यहां सामान अस्त-व्यस्त नहीं मिला। नीचे खड़ी स्कूटी गायब थी। घर का मेन गेट बंद था। ऊपर की मंजिल के सभी दरवाजे खुले थे।जिस स्थान पर घटना को अंजाम दिया गया वह काफी घनी आबादी वाला है। बाहरी कोई भी आसानी से प्रवेश नहीं कर सकता है।

किसी ने शोर तक नहीं सुना

जिस स्थान पर एक मकान में दो लोगों की हत्या कर अंजाम दिया गया। वहां आसपास के लोगों को पता नहीं चल पाया। आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार का शोर तक नहीं सुना। जिस स्थान पर हत्यारे ने घटना को अंजाम दिया वह प्रथम तल पर है। जबकि ग्राउंड फ्लौर पर मृतक के माता पिता रहते है। आखिर कौन था वो जिसने घटना को अंजाम दिया। कमरे में मिला लैपटॉप ऑन था। इसके दो मतलब हैं- या तो हत्यारे ने लैपटॉप ऑन किया है। या फिर काम करने के दौरान ही दोनों पर हमला हुआ हैपुलिस का मानना है कि । हालांकि, इसकी आशंका इसलिए कम है क्योंकि, अगर जागते वक्त हमला होता तो फिर चीख-पुकार मचती।

मृतक के माता पिता से एसएसपी ने की बात

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी राेहित साजवाण मौके पहुंचे। उन्होंनेे हर एंगल से जांच पडताल कर मृतक प्रमोद के माता विनोद बाला व पिता नरेन्द्र प्रसाद से बात की ।

सोते वक्त बनाया गया दोनो का निशाना

कमरे की किचन में पुलिस को खाना मिला है।दोनों ने रात में एक साथ खाना खाया है। इसके बाद सोने के लिए बेड पर लेटे हैं। बॉडी जिस तरह से मिली हैं, उससे अंदाजा लग रहा है कि सोते वक्त ही दोनों को निशाना बनाया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि कातिल एक था या एक से ज्यादा, इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। कोई लूटपाट नहीं हुई है।सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। हत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

अंदेशा, मारने से पहले परिवार के खाने में नशीली दवा मिलाई

फोरेंसिक टीम ने रसोई से खाने के सैंपल लिए हैं। प्रमोद के बुजुर्ग पिता मंगलवार दोपहर 12 बजे तक नींद से नहीं उठे। जबकि उनकी मां भी लड़खड़ा रही थीं। ऐसा माना जा रहा है कि खाने में नशीली दवा मिलाई गई थी। जिसकी वजह से प्रमोद, ममता और उनके माता-पिता बेहोश ही रहे।

पीछे के दरवाजे से कातिल भागा

पुलिस जांच में कुछ और फैक्ट सामने आए हैं। जैसे, घर में दो गेट हैं। एक मेन गेट, एक घर के पीछे की तरफ। पुलिस को सामने का दरवाजा बंद मिला। लेकिन पीछे की तरफ का दरवाजा खुला हुआ था। माना जा रहा है कि कत्ल के बाद कातिल यहीं से बाहर गया था।

ममता सोमवार को छुट्‌टी पर थीं

वहीं बीडीएस स्कूल के प्रिंसिपल गोपाल दीक्षित ने बताया कि ममता सोमवार को छुट्‌टी पर थी। बीडीएस स्कूल में लगभग 11 साल से पढ़ाती थी, कंप्यूटर की शिक्षिका थीं। असिस्टेंट एग्जामिनर भी थीं। एडीजी राजीव सबरवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने केस के सभी पहलू समझने के बाद जल्द वर्कआउट के निर्देश दिए।

विधायक सांत्वना देने पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने पर सरधना विधायक अतुल प्रधान मौके पर पहुंचे। उन्होने परिजनों को सांत्वना दी। वही भाजपा ने नेता हरपाल सैनी, भाजपा नेता आलोक सिसौधिया पर मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

More To Explore

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »

मोदी रबड़ कंपनी से 100 करोड़ रुपये का ग्रह कर लेगा नगर निगम

मोदी रबड़ को सरकार से लीज पर मिली 117 एकड़ जमीन जर्मनी की कंपनी कॉन्टिनेंटल को बेचे जाने के मामले में प्रशासन ने पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। मोदी रबड़ पर नगर निगम के हाउस टैक्स के 100 करोड़ रुपये बकाया थे। बताया जा रहा है कि हाउस

Read More »

बाल दिवस के मौके पर फन ब्लास्ट कार्यक्रम का आयोजन

वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल दिल्ली बाईपास स्थित शाखा में बाल दिवस और विद्यालय की स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनोरंजन और उत्सव से भरपुर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डॉ० कृष्णकांत दवे, विद्यालय के प्रधानाचार्या, कैंपस डायरेक्टर डॉ० प्रताप

Read More »

पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका पर एसएसपी से लगाई परिजनों ने गुहार

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के कुली मानपुर गांव से एसएसपी कार्यालय पहुंचे कश्यप समाज के एक परिवार ने अपने सदस्य के एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ठाकुर बिरादरी के लोगों के साथ मिलकर उनके देवर रवि का एनकाउंटर

Read More »

यूपी 112 पर कॉल कर पिआरवी को किया जा रहा था गुमराह,कॉल पर दी जाती थी झूठी खबर

मेरठ में पुलिस के साथ एक युवक का अजीबोगरीब रवैया अपनाने का मामला सामने आया है। यहां 11 महीने से एक शख्स यूपी-112 को फर्जी सूचना दे कर पुलिस को परेशान करता रहा। उसने 434 बार झूठे झगड़े आदि की फर्जी सूचना पुलिस को दी। पीआरवी में तैनात पुलिस वाले

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »