https://youtu.be/xszDfeGNPjI
मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र के कबाड़ी बाजार में भारत सेल्स स्टोर में चोरो ने दुकान में कुंबल कर लाखो की नकदी उड़ाई। बता दे कि सुबह जब दुकान के मालिक अखिलेश अग्रवाल ने अपनी दुकान का शटर उठाया तो दुकान की हालत देख वो समाझ गए कि कुछ तो गड़बड़ है।
दुकान मालिक अखिलेश अग्रवाल की कबाड़ी बाज़ार में जाना माना स्टोर है और दुकान में कई कर्मचारी भी काम करते है अखिलेश अग्रवाल की माने तो दुकान के अंदर किसी व्यपारी के 4 लाख रुपये केश रखे हुए थे जो कि सुबह आकर देने थे। दुकान मालिक इस बात से बेखबर थे कि दुकान में कैमरों की मौजूदगी में कोई कुछ नही कर पायेगा लेकिन ये क्या मालूम था कि चोर इतने शातिर निकलेंगे की सीसीटीवी कैमरों के लगे डीसीआर को भी साफ कर देंगे और डीसीआर को अपने साथ ले जाएंगे चोरो ने दुकान के पीछे बने नाले के आपचक से दुकान के अंदर कुम्बल कर लोहे की चादर को काट कर दुकान के अंदर दाखिल हुए और उसके बाद चोरो ने दुकान के गल्ले का ताला तोड़ कर दुकान से लगभग 4.30 लाख रूपये साफ कर दिए चोर अपनी निशानी के तौर पर गल्ले में 100 का नोट भी छोड़ गया । उधर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरो ने निकाल कर अपने साथ ले कर चले गए । जिसकी सूचना दुकानदार ने 112 पर कॉल कर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुच कर छानबीन शुरू कर दी है।
मोके पर पहुचे व्यापारी अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने पुलिस के बार कॉल करने और कोतवाली इनचार्ज के ना पहुचने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है उन्होंने कहा है कि व्यपारियो के साथ चोरी लूट जैसी घटनाएं हो रही है और पुलिस को सूचना पर थाना कोतवाली इनचार्ज पैरों में महंदी लगा कर बैठे है जिससे हमें लगता है कि पुलिस की लापरवाही चोरो के हौसले बुलंद कर रही है।
व्यापारी अध्यक्ष ने मांग की है कि पुलिस इस पर गंभीरता से काम लेकर चोरो का पता लगाएं और चोरो से लूट हुए व्यपारी के जल्द से जल्द पैसे लौटने का प्रयास करे । ओर कोतवाली पुलिस इनचार्ज को जगाने का काम करे जिससे व्यपारियो को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और पुलिस पर व्यपारियों का भरोसा बने जिससे व्यपारी को संतुष्टि रहे कि पुलिस के होते हुए लूट चोरी जैसी घटनाओं पर पुलिस लगाम कसने का काम कर रही है।
मोके पर पहुचे व्यपारियो में नवीन गुप्ता अध्यक्ष,विजय आनंद अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, दीपक वे अन्य साथी मौजूद रहे और दुकानदार के पास पहुच कर अपनी मौजूदगी दिखाई।