मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का 58 वां दीक्षांत समारोह का शुभारंभ रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया।इस दौरान उन्होंने छात्र -छात्राओं को पदक प्रदान किए।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, सरकार हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए तेजी से काम कर रही है।आज भारत वह सब कुछ कर सकता है जो विश्व में एक विकसित राष्ट्र कर सकता है। जिन लोगो ने हमें दो सौ वर्षों तक हमें गुलाम रखा आज हमने उन्हें आर्थिक मोर्चे पर पछाड़ दिया हैं। आज दुनिया में भारत पाचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।कहा कि सरकार प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कालेज खोलने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। प्रत्येक मेडिकल कालेज के साथ एक नर्सिंग कालेज भी खोला जाएगा। इस दौरान उन्होंने 207 डिग्रियों का वितरण किया। साथ ही मेडलिस्ट को मेडल देकर सम्मानित किया। समारोह मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है।