Meerut : थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में हाइवे स्थित ऐरा ऐस्पन गार्डन में भूमाफिया द्वारा कॉलोनी की दीवार तोड़कर कच्ची कॉलोनी में प्लॉटिंग करने को लेकर कॉलोनीवासियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन दिया और भूमाफिया द्वारा कॉलोनी की दीवार तोड़कर कच्ची कॉलोनी में प्लॉटिंग रोकने की मांग की है। कॉलोनीवासियों का कहना है की पहले भी दिए गए ज्ञापन पर जिलाधिकारी द्वारा अवैध निर्माण रुकवाने व जांच करने के आदेश दिए गए थे। परन्तु आज भी निर्माण कार्य मौके पर जारी है। कॉलोनी की दीवार तोड़कर आगे रास्ता बनाया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर भूमाफियाओं के साथ लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी