मेरठ जिले का स्टॉप घोटाला परत दर परत खुल रहा है। जिला प्रशासन न फर्जी स्टॉप मामले में 258 मुकदमे दायर कर तरजिस्ट् के अभिलेखों में दर्ज नाम के लोगो को वसूली के लिये नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। अभी तक कि जांच के आधार पर 400 से अधिक स्टांप में ट्रेजरी कार्यालय की फर्जी मुहर हस्ताक्षर ओर सीरियल नम्बर जारी होने की पुष्टि हो चुकी है जांच का सिलसिला जारी है इससे करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश होने की संभावना है।
पाँच हजार से ऊपर के स्टांप में फ़र्ज़ी मोहर हस्ताक्षर ओर सीरियल नम्बर जारी होने की जान7 पर सहायक आयुक्त स्टांप ज्ञानेंद्र कुमार ने सिविल लाइन में दो मुकदमे दर्ज कराए थे।
राजस्व की चोरी और बड़ा घोटाला होने की जानकारी पर जिलाधकारी दीपक मीणा के पत्र पर आयुक्त स्टांप ने प्रदेश के सभी जिलों में तीन साल के स्टांप की जांच कराने के निर्देश जारी किए थे। मेरठ में स्टांप घोटाले की खबर को 18 जनवारी 2024 को ई टीवी भारत द्वारा प्रकाशित भी किया था। जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और जिलाधिकारी ने जिले के सभी 6 रजिस्ट्रार की बैठक कर एक सप्ताह में जांच करा कर रिपोर्ट मांगी गई थी। अभी तक हुई जांच में 400 से अधिक स्टांप फर्जी मिले है जिसमे फ़र्ज़ी हस्ताक्षर मोहर व सीरियल नम्बर मीले है।
जिसमे 258 मुकदमे दायर हो चुके है। जिलाधकारी दीपक मीणा के निर्देश पर मुकदमा दायर होने के बाद रजिस्ट्री कराने वालों को नोटिस जारी किए जा रहे है। ताकि स्टांप का पैसा वसूल कर राजस्व बढ़ाया जा सके। जिलाधकारी दीपक मीणा का कहना है कि अभी जांच की जा रही है जल्द ही इसका पर्दाफाश कर लिया जायेगा।
फ़र्ज़ी स्टांप बेचने वालों की पोल भी जल्द खुल जाएगी । रजिस्ट्रारों द्वारा जांच में स्पष्ट हो रहा है। की फर्जी स्टांप को इस्तेमाल करने वाला एक ही गिरोह है। मेरठ के अलावा सहारनपुर व मुजफ्फरनगर सहित कई जनपदों में फर्जी स्टॉप का खेल चल रहा था। ट्रेजरी ओर रजिस्ट्री कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मिल रही है। शासन स्तर पर अधिकारी ने जल्द ही एसआइटी गठित कराकर जांच कराने के निर्देश दिए है। जिलाधकारी दीपक मीणा ने बताया कि मामला गम्भीर है। जांच में स्टांप में फर्जी मोहर हस्ताक्षर ओर सीरियल नम्बर मिले है। जिलाधकारी का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला