मेरठ के किशोर न्यायालय के पूर्व जज रवि कुमार मल्होत्रा (65) की मौत के मामले में जानी थाना पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने घटना स्थल के पास से मिले सीसीटीवी फुटेज की फिर से जांच की। इसमें एक शख्स कार पुलिस चौकी के पास खड़ी करने के बाद नहर की पटरी पर खड़ा होता है। तभी वहां से ट्रक गुजरता है और शख्स गुम हो जाता है। फुटेज धुंधली बताई गई है। लेकिन पुलिस का दावा है कि पूर्व जज के बेटे ने फुटेज में दिखे शख्स के पिता होने की पुष्टि की है। थाना रेलवे रोड मधुबन कालोनी निवासी रवि कुमारमल्होत्रा 27 जून को घर से निकले थे। अगले दिन से उनकी कार भोला झाल पर मिली थी। उनका शव एक जुलाई को हापुड के धौलाना में गंगनहर झाल में मिला था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। लेकिन उनके हाथ में रस्सी बंधे होने और शरीर पर चोट के निशान होने के कारण परिजन ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने घटना एक जुलाई से पहले की होने के कारण आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर हर पहलू की नए सिरे से जांच शुरू की है। पूर्व जज के शव का हापुड़ में पोस्टमार्टम हुआ है। अब जानी थाना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी अवलोकन करेगी।
पूर्व जज प्रोपर्टी डीलर के माध्यम से एक प्लाट खरीदने की योजना बना रहे थे। आशंका है कि वह इसी प्रोपर्टी डीलर से। मिलने के लिए घर से निकले थे। इसके चलते प्रोपर्टी डीलर की भी पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस प्रोपर्टी डीलर से भी इस संबंध में पूछताछ करेगी। इसके अलावा पुलिस भोला झाल से पूर्व जज के घर तक लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि पूर्व जज रास्ते में किसी से मिले थे या नहीं।