एक बार फिर ज़्यादा ऊंचाई के कांवड़ हादसे का कारण बनी हुई है । इस बार ज्यादा ऊंचाई वाली कांवड़ हाई टेंशन लाइन की चपेट में आई और देखते ही देखते एक बड़ा हादसा हो गया । इस हादसे में करीब आधा दर्जन कांवड़िए घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दे कि , हरिद्वार से गंगाजल लेकर 24 फीट ऊंची कांवड़ वापस अपने गंतव्य को जा रही थी कि तभी जैसे ही ये 24 फुट ऊंची कावड़ मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के बागपत रोड स्थित फ्लाईओवर के पास पहुंची तो एकाएक 24 फुट ऊंची कावड़ 33000 केवी की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई ।
24 फूटी कांवड़ में अचानक करंट उतर आया और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता कावड़ में उतरे करंट ने कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया । इस घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई और आनन फानन आनंद में भारी पुलिस बल के साथ साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए कांवड़ियों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है की 24 फीट ऊंची कांवड़ को कांवड़िए कांधे पर रखकर ला रहे थे कि तभी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से कावड़ में करंट उतर आया जिससे कांवड़िए घायल हो गए हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में घायल हुए कांवड़ियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है ।