मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के रुढ़की रोड पर रोड एक्सीडेंट में 2 दोस्तों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से कांवड़ ला रहे भाई से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रहे पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक उछलकर दूर गिरे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया। कांवड़ यात्रा के कारण शहर में रूट डायवर्जन है। कई जगहों पर वन-वे किया हुआ है। रुढ़की रोड पर वन-वे में पिकअप चालक रॉन्ग साइड से सामने से आया। उसने शेरगढ़ी निवासी दीपांशु और अजय की बाइक में टक्कर मारी।
मेडिकल थाना क्षेत्र के शेरगढ़ी निवासी धर्मवीर का बड़ा बेटा पुनीत कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। पुनीत जल लेकर हरिद्वार से मोदीपुरम आ चुका है। रविवार को पुनीत का छोटा भाई दीपांशु अपने भाई कांवड़िया पुनीत से मिलने मोदीपुरम जा रहा था। दीपांशु के साथ उसका दोस्त अजय उर्फ भूरा पुत्र धर्मेंद्र निवासी शेरगढ़ी भी था।
अजय बाइक पर पीछे बैठा था। दीपांशु बाइक चला रहा था। वहीं एक दूसरी बाइक पर शेरगढ़ी निवासी और भी लड़के दीपांशु के और भी दोस्त साथ जा रहे थे। सभी लोग मिलकर मोदीपुरम के लिए निकले थे।
जब ये लोग रुढ़की रोड गांधी बाग के सामने पहुंचे तो वहां सड़क की एक साइड पर कांवड़िये और दूसरी साइड पर दोनों तरफ से वाहन चल रहे थे। सामने से रुड़की की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप आ रही थी। पिकअप ने हिमांशु की बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बाइक को कुछ दूरी तक अपने साथ खींच कर ले गई। दूसरी बाइक पर चल रहे साथियों के शोर मचाने पर पिकअप को छोड़कर चालक भाग गया।
हादसे की सूचना पर टैंक चौराहे पर ड्यूटी कर रही पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक दोनों ही युवक खून से लथपथ अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे। तत्काल ही एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
जब तक दोनों के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए थे। डाक्टरों ने दीपांशु और अजय को चैक किया और दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद सदर बाजार पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे को अंजाम देने वाली
घायल अवस्था में दोनों को एंबुलेंस में डालकर जिला अस्पताल ले गए, जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके साथ दूसरी बाइक पर जा रहे दोस्तों ने घरवालों को मामले की जानकारी दी। परिवार के लोगों का आरोप है कि उपचार में देरी होने से मौत हुई है। मृतक दीपांशु 12वीं कक्षा में पढ़ता था।
सीओ कैंट प्रकाशचंद अग्रवाल ने कहा- पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों की मौत होने के बाद पिकअप और बाइक को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के घरवालों की तरफ से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हादसे को अंजाम देने वाले चालक की तलाश की जा रही है।