मेरठ। शनिवार को थाना मेडिकल क्षेत्र के सराय काजी स्थित राजवंश विहार में दिन निकलते ही एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गयी। गनीमत यह रही उस समय काम करने वाली कर्मचारी नहीं आए थे। आग लगने से वहां रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने किसी भागकर अपनी जान बचाई, आग इतनी भीषण थी कि आग लगने से फैक्ट्री में रखे सिलेंडर भी धमाके के साथ फटने लगे। मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारणों को पता नहीं पाया है।
राजवंश विहार में पांडव नगर निवासी राजीव गुगलानी की कपड़ा फैक्ट्री है। फैक्ट्री में दिन निकलते ही अचानक आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद चौकीदार और स्वीपर ने किसी तरह फैक्ट्री से भाग कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी फैक्ट्री के मालिक को दी। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि आग के कारण फैक्ट्री की उपरी मंजिल फटने लगी और उसमें दरार आ गई और तेज धमाके के बाद फैक्ट्री में मौजूद एक सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। आग बुझाने के प्रयास में एक कर्मचारी के मामूली रूप से हाथ झुलस गया। मामले की जानकारी मिलने पर आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक फैक्ट्री में मौजूद लाखों रुपए का कपड़ा सहित मशीन जलकर राख हो चुकी थी।
गनीमत रही की आग लगने के दौरान फैक्ट्री में सिर्फ स्वीपर और चौकीदार मौजूद रहे नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था चौकीदार के अनुसार फैक्ट्री में करीब 30 कारीगर काम करते हैं, कारीगरों के आने से पहले ही आग लगने से बड़ा हादसा होने से बच गया। फैक्ट्री के निकट एक केमिकल का गोदाम भी मौजूद था अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आज केमिकल के गोदाम में भी पहुंच सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
सीएफओ संतोष कुमार राय का कहना है कि अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।