मेरठ में किशोरी का फर्जी आधार कार्ड बनाकर परिजनों ने उसकी शादी युवक के साथ करा दी। युवक ने मुकदमा किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। उससे पांच लाख रुपये की मांग की और मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर ससुराल वालों के खिलाफ किठौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
किठौर थाना क्षेत्र के तरबियतपुर निवासी देवेंद्र कुमार ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 29 मई – 2020 को जिला बुलंदशहर के गांब निवासी नाबालिग से कर दी गई थी। आरोप है कि उसकी पत्नी शादी के समयनाबालिग थी। परिजन ने उम्र छिपाकर और फर्जी आधार कार्ड बनवाकर धोखे से शादी करा दी। कुछ दिन बाद ही वह झूठ बोलकर अपने पिता के घरं चली गई।
देवेंद्र कुमार ने नाबालिग के साथ शादी कराने का मुकदमा दायर करा दिया। जिसके बाद छंगा, उदयराज, बबली, भूप सिंह, विकास कुमार आदि उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। घर आकर उसके साथ मारपीट की। आरोपी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। थाने पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है।
थाना किठौर प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के बाद कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जांच की जा रही है इसमें जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।