मेरठ
पतंग कारोबारी से 5 लाख की फ़िरौती ना देने पर लगाया फ़र्ज़ी मुकदमा

मेरठ में पतंग व्यापारी से 5 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है जहाँ पतंग व्यपारी ने थाना लिसाड़ीगेट पुलिस और अन्य युवको समेत वसीम अन्ना नाम के युवक पर आरोप लगाया है कि वसीम अन्ना ओर उसके साथियों ने पहले तो रास्ते मे रोक कर पीड़ित से 5 लाख की फिरौती मांगी जब युवक ने मना किया तो युवक को पकड़ कर साथ ले गए और एक कमरे में बंद कर के उसके साथ जानवरो से बर्ताव किया गया। ओर फ़िरौती के नाम पर युवक के परिवार से 1लाख 80 हजार में युवक की जान बक्शी युवक का कहना है कि इस सब मामले में थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के कर्मी भी मिले हुए है जिनकी शाय पर ये काम हुआ और उसके बाद पीड़ित युवक पर सट्टे के नाम पर मुकदमा लिखवाया गया है।
मोहम्मद जसमुद्दीन पुत्र पुत्र मोहम्मद वसीम थाना कोतवाली के सूत मार्किट का रहने वाला है जसमुद्दीन पतंग का व्यापारी है। जसमुद्दीन का आरोप है कि इस्लामाबाद हापुड़ रॉड के रास्ते आ रहे जसमुद्दीन को वसीम उर्फ अन्न ओर उसके साथी चुन्नू ने पीड़ित को धमकाते हुए 5 लाख रुपये की डिमांड की। जब पीड़ित ने 5 लाख रुपये देने की वजह जान नी चाही तो पीड़ित को धमकाते हुए वसीम उर्फ अन्न ओर चुन्नू वहां से चले गये।
पीड़ित का आरोप है कि काम पर जाते समय कुछ लोग गाड़ी से आये और उसके सामने गाड़ी रोक ली जिसमे थाना लिसाड़ी गेट के कुछ पुलिस कर्मी भी थे जिनमें से एक सिपाही का नाम पंकज बताया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पीड़ित को गाड़ी में बैठा कर एक कमरे में ले गये जिसके बाद पीड़ित से 5 लाख रुपये मांगे गये ना देने पर पीड़ित पर अवैध हथियार और सट्टा वे अन्य आरोपो में शामिल कर देने पर जेल में डालने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने जब पैसो के लिये इनकार किया तो पीड़ित को बंद कमरे में फट्टों से पीटा गया। जिसके बाद पीड़ित ने मजबूर होकर अपने परिवार से 1लाख 80 हजार का इंतज़ाम कर उनको अपनी जान के बदले दिये। आरोप है कि पैसे देने के बाद भी युवक से बाकी के पैसो के लिये कहा गया जिसके इंतज़ाम ना होने पर पीड़ित युवक पर सट्टा चलाने के नाम पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पीड़ित डरा ओर सहमा हुआ आज थाने ना जाकर सीधा एसएसपी रोहित सजवाण से मिला और पुलिसकर्मियों ओर वसीम अन्न ओर चुन्नू के बारे में सारी घटना की जनकारी दी जिसके बाद एसएसपी मेरठ ने जांच के आदेश देते हुए थाना लिसाड़ी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है । वही पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है एसएसपी मेरठ ने पीड़ित को आश्वस्त किया है कि दोषियों को सज़ा मिलेगी।
मेरठ
वारंट कोर्ट से निरस्त होने के बाद भरी झुठे मुकदमें में फंसाने का कर रहे प्रयास

मेरठ। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची एक युवती ने कंकरखेड़ा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कंकरखेड़ा पुलिस कोर्ट से निरस्त हो चुके वारंट के आधार पर रात के समय उनके घर पर दबिश दे रही है। थाने के पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। उसने थाना पुलिस पर आरोप लगाया है पुलिस ने उसके पिता व भाई को जबरन 151 चालान काट दिया है।
एसएसपी कार्यालय पहुंची शोभापुर निवासी मनीषा ने बताया उनके घर पर थाना कंकरखेड़ा की पुलिस लगातार दबिश दे रही है एवं प्रार्थीनी के भाइयों को जबरदस्ती घर से उठाकर झूठे मुकदमों में फंसाना चाहते हैं 20 नवम्बर की रात्रि 1.00 बजे पुराना वारंट लेकर व 21 को जबरन घर में घुस रहे है। जिसकी रिकॉर्डिंग प्रार्थीनी के पास है, जबकि प्रार्थी के भाई टेटे उर्फ कैलाश के वारंट अपर जिला जज कोर्ट संख्या- 20 से 4 नवम्बर को निरस्त हो चुके थे जिसकी कॉपी प्रार्थीनी ने पुलिस वालों को दिखाई थी इसके बावजूद भी पुलिस चौकी फाजलपुर कंकरखेड़ा का समस्त स्टाफ बेवजह हमें तंग व परेशान कर उत्पीड़न कर रहे हैं । उसने आरोप लगाया कि प्रार्थीनी के भाई सचिन के साथ मारपीट की उसका गला दबाया और जबरदस्ती अपने साथ उठाकर पुलिस चौकी फाजलपुर ले गये प्रार्थीनी के पिताजी सचिन को छुटाने जब पुलिस चौकी गये तो इन लोगों ने प्रार्थी के भाई सचिन व पिताजी जयभगवान का आपसी झगडा दिखाकर धारा 151 सीआर. पी.सी. में झूठा चालान काटा दिया। पीड़ित महिला ने कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
मेरठ
शीशे तोड़कर बंद मकान में चोरी, तीन पकड़े

मेरठ। साकेत में शीशे तोड़कर बंद मकान में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीन आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें एक किशोर है। साकेत में सुभाष चंद शर्मा लंबे समय से बाहर गए हुए थे। शुक्रवार दोपहर चोरों ने उनके बंद मकान में शीशे का दरवाजा तोड़कर वारदात की थी। चोर अंदर तीन एयर कंडीशनर, दो गीजर सहित अन्य सामान चोरी किया था।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन महेश राठौर ने बताया कि कुछ कैमरों में आरोपी कैद हो गए थे। देर रात पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर माल बरामद हो गया। दो आरोपियों की पहचान जतिन पुत्र राजपाल निवासी नगला बट्टू साकेत और शाहिद पुत्र अख्तर निवासी जाकिर काॅलोनी थाना लोहिया नगर के रूप में हुई, जबकि तीसरा आरोपी किशोर है। किशोर ने ही रेकी की थी। जतिन कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया है, जबकि शाहिद की मवाना बस अड्डे पर कबाड़ की दुकान है।
मेरठ
रोते बिलखते अपनों के शव लेकर परिजन रवाना, मोर्चरी पर मची रही चींख पुकार

मेरठ। गंगानगर के यू पॉकेट में खुदाई के दौरान मिटटी में दबने से मारे गये बिहार व रायबरेली के परिजन मेरठ पीएम हाऊस पहुंचे अपनों के शव देख परिजन बिलख पड़े। बार-बार बस यही कहते कि मेरठ में परिवार के गुजर-बसर के लिए आए थे। लेकिन यहां पर सबकुछ लुट गया। मोर्चरी पर सुबह से दोपहर तक परिजन रोते-बिलखते रहे। उनका दुख देख हर किसी की आंख नम हो गई। गंगानगर यू पॉकेट में रविवार को आवासीय बेसमेंट की खोदाई के दौरान मिट्टी की ढांग गिरने से तीन मजदूरों की मौत के बाद शवों का पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने के बाद हुआ। रायबरेली और बिहार से परिजन को मेरठ से पहुंचने में समय लगा। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शवों को अपने साथ लेकर रवाना हो गए।
रामचंद्र (40) पुत्र मंगल गांव समदपुर, हलौर महराजगंज रायबरेली, गुरु प्रसाद (45) पुत्र श्रीराम निवासी समदपुर हलौर महराजगंज रायबरेली और रामप्रवेश (50) वर्षीय पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम घोरपारन जमुई बिहार के परिजन सुबह मोर्चरी पहुंचे। रामचंद्र के भाई छिद्दा ने बताया कि परिवार में पत्नी राजकला, चार बेटी दीपा, जानवी, रागिनी, जानकी और बेटा अनुज हैं। अभी तक एक बेटी की शादी हुई है। बाकी चारों बच्चे छोटे हैं। पूरे परिवार की जिम्मेदारी रामचंद्र पर थी। भाई यह कहते हुए फफक पड़े कि अब परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा।
रामप्रवेश के भाई अनिल ने बताया कि परिवार में पत्नी सुनीता और दो बेटियां कल्पना, करिश्मा और एक बेटा रूपेश हैं। एक बेटी की शादी हुई है। दोनों बच्चों का पालन पोषण रामप्रवेश मजदूरी करके कर रहा था। गुरु प्रसाद के परिवार में पत्नी राजवती, चार बेटी शिवकांति, दिव्यांजलि, लाली और दो वर्षीय अंजलि हैं। परिवार से पत्नी राजवती अपनी दो साल की बेटी अंजलि और लाली के साथ मोर्चरी पहुंची।
राजवती के भाई राजकरण ने काफी देर तक ये नहीं बताया कि गुरु प्रसाद की मौत हो गई। पत्नी को बता रखा था कि चोट लगने के कारण उपचार चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को बाहर लाए तो पत्नी और बेटी को जानकारी हुई। दोनों रोकर बदहवास हो गईं। राजकरण ने बताया कि चार बेटियों की जिम्मेदारी गुरुप्रसाद पर थी। अब कैसे जीवन कटेगा। उनका रुदन देखकर हर कोई रो पड़ा। रिश्तेदारों ने बताया कि तीनों परिवार बेहद गरीब हैं। ऐसे में अब उनका गुजारा कैसे होगा।
दो-दो लाख के चेक भिजवाए
ठेकेदार की तरफ से रखे दीपक ने रिश्तेदार के जरिए तीनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए के चेक भिजवाए। बिहार शव ले जाने के लिए एंबुलेंस के 35 हजार रुपए और रायबरेली शव ले जाने के लिए 15-15 हजार रुपए का भुगतान किया।मृतकों के परिजनों ने मुआवजा राशि और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। इस पर भावनपुर थाना प्रभारी अंडर ट्रेनी सीओ नितिन तनेजा ने श्रम विभाग के अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने मोर्चरी पहुंचकर मृतकों के परिवारों के बारे में जानकारी ली। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि ठेकेदार गोपाल शर्मा, मुकुल शर्मा और भू स्वामी रघुनाथ की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। दूसरे मजदूरों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-
मेरठ3 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ2 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा