Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

क्राइम

फ़र्ज़ी पत्रकार एमडीए कर्मचारी बनकर कर रहे थे वसूली

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ में  MDA के जेई और पत्रकार बनकर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा। तीन लोगों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। आरोपियों के नाम जावेद खान, अंकुर चौधरी और रवि गुप्ता। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित खडौली के रहने वाले नौशाद के निर्माणधीन मकान पर पहुंचे थे अवैध वसूली करने। जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्राइम

बड़ा भाई ही निकाला छोटे भाई का कातिल पुलिस ने कहा सच छुपा रहा परिवार

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी के बिजली बंबा बाईपास स्थित सुपरटेक ग्रीन विलेज सोसाइटी में युवक की हुई संदिग्ध मौत से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। युवक की हत्या उसी के बडे भाई ने प्रॉपर्टी को लेकर की थी। पुलिस द्वारा आरोपी के पकडे जाने के बाद पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। पुलिस आरोपी के कब्जे से हत्या प्रयुप्त तंमचे को बरामद कर लिया है। पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गयी है।

बिजली बंबा बाईपास पर मौजूद सुपरटेक ग्रीन विलेज में ट्रांसपोर्टर कारोबारी विक्की 26 वर्ष का संदिग्ध  परिस्थितियों में घर में मोजूद बेड पर शव मिला था। घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटना से नमूने लिए थे। पुलिस ने मृतक विक्की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतक के बड़े भाई रिंकू से पूछताछ की तो बार-बार बयान बदलने के कारण पुलिस को बड़े भाई रिंकू पर शक हुआ पुलिस ने रिंकू से सकती दिखाई तो बड़ा भाई रिंकू टूट गया और उसने छोटे भाई विक्की की हत्या करना कबूल कर लिया।

पुलिस पूछताछ में कलयुगी बड़े भाई रिंकू ने बताया कि विक्की और पिता सुनील शर्मा में रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था इसी के चलते कुछ दिन पूर्व पिता पुत्र में मारपीट भी हो चुकी थी।पुलिस के अनुसार कुछ जमीनी विवाद के चलते भी बड़े भाई रिंकू ने छोटे भाई की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।

चार गोली मारकर की थी हत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपी रिंकू ने बताया कि उसके छोटे भाई विक्की ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी इसी के चलते उसके अंदर घुसा था और वह कहीं से तमंचा खरीद कर लाया और चार गोली मारकर उसकी हत्या कर दी बाद में खुद ही मौके पर पहुंचकर पिता को मौत की जानकारी दी।

हत्या के  खुलासे के लिए तीन टीमों का किया था गठन

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया की हत्या के खुलासे  के लिए तीन टीम का गठन किया गया था सर्विलांस भी हत्या के खुलासे में लगी हुई थी। लेकिन तीनों टीम का शक परिवार के लोगों पर ही पहुंच रहा था इसी के चलते रिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या का खुलासा कर दिया और हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी बड़े भाई रिंकू ने बताया की उसका छोटा भाई विक्की उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था। इसी लिए उसको मौत दी है।

आरोपी ने बताया कि विक्की को चार गोली मारी थी दो सिर में और दो पेट में पुलिस ने आरोपी भाई से तमंचा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

क्राइम

सलमान गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ । सोमवार देर रात करीब 2:00 बजे मुखबिर मुखबिर की सूचना पर सलमान गैंग के बदमाश को पकड़ने पहुंची लिसाड़ी गेट पुलिस पर सलमान गैंग के दो बदमाशों ने गोलियां चला दी। इस दौरान पुलिस ने जवाबी गोलाबारी की तो एक बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया और फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।

बीती रात को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ऊंचा सद्दीक नगर का रहने वाला सलमान गैंग का बदमाश शावेज पुत्र दिलशाद अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव बजोट होता हुआ हापुड जाएगा मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह मैं तुरंत एक टीम का गठन किया और टीम को लेकर मुखबिर द्वारा बताए पते पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस को बजोट रोड पर रात में दो युवक बाइक पर जाते मिले पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी बदमाश ने अपना नाम शावेज़ बताया, वही बदमाश ने बताया कि वह सलमान गैंग के लिए काम करता है।

पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वहीं इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट ने बताया कि आरोपी बदमाश ने डेरी संचालक से रंगदारी मांगी थी रंगदारी के मामले में बदमाश फरार चल रहा था पुलिस को उसकी तलाश थी सोमवार रात्रि बदमाश से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Continue Reading

क्राइम

चोरों ने घर में अकेली महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी सहित लाखों की ज्वैलरी चोरी

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। थाना  लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित खुशहाल कालोनी में सोमवार रात करीब 11:00 बजे घर में अकेली महिला को अज्ञात चोरों ने नशीला पदार्थ सुघाकर लाखों की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। देर रात परिवार के लोग घर पहुंचे और पीड़ित महिला से मामले की जानकारी करने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कंगाल ने शुरू कर दिए।

खुशहाल कालोनी निवासी कल्लू पुत्र शफीक ने बताया कि सोमवार  को वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में चला गया था। घर पर कल्लू के बेटे की पत्नी इमराना अकेली थी।  कल्लू का आरोप है कि जब परिवार के लोग घर पर पहुंचे तो इमराना बेहोश पड़ी हुई थी। और घर में मौजूद सैफ के ताले टूटे हुए थे वही सामान इधर-उधर पड़ा था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने निकट ही मौजूद एक डॉक्टर को घर पर बुलाया। डॉक्टर द्वारा दवाई देने के कुछ समय बाद इमराना होश में आ गई और उसने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर  पीड़ित परिवार वालों में हड़कंप मच गया। और पीड़ित परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने घटना के बारे में इमराना से जानकारी ली तो पीड़ित इमराना ने पुलिसकर्मियों को बताया कि दो अज्ञात लोग उसे घर में अकेली पाकर घर में घुस गए थे। और उसे नशीला पदार्थ सुधाकर घर में मौजूद नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए और मामले की जांच में जुट गई।

Continue Reading

Trending

Updates