मेरठ (उत्तर प्रदेश): परतापुर क्षेत्र में फ्लाईओवर पर चल रहे रैपिड मेट्रो के कार्य के दौरान शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। परतापुर फलाईओवर ब्रिज के ऊपर पिलर का फाउडेशन तैयार करने के लिए आए फ्रेम को रखने के लिए क्रेन पहुंची थी। जैसे ही चालक ने फ्रेम को उठाकर पिलर फाउडेशन पर रखने की कोशिश की तो अचानक क्रेन पटल गई । बताया गया कि ओवरलोड होने से क्रेन पलटी है। वहीं, फ्रेम फलाईआ. देवर के पास पड़े पत्थरों से टकराकर वहीं रुक गया, लेकिन अगर नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एनसीआरटीसी व एलएडंटी के अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल क्रेन चालक को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद रूट डायवर्जन कर यातायात को सुचारु कराया।
विषय एन सी सी दिवस पर पोस्टर बनाकर और रैली निकालकर किया जागरूक।
22 यू पी गर्ल्स वाहिनी की उप इकाई 3/22 1 प्लाटून गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ के एन सी सी कैडेट्स ने एन सी सी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली। जिसका उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार करना था। रैली का शुभारंभ विद्यालय