मेरठ के थानां कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी परिवार के एक सदस्य की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। इस बार याकूब कुरैशी के धेवते साद ने हापुड़ रोड स्थित ड्यूटी कर रही महिला सिपाही को टक्कर मार दी और सरकारी काम में बाधा डाली है। साद के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घायल महिला सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला सिपाही का उपचार किया जा रहा है।
मामला रविवार की देर रात क्या बताया जा रहा है। मेरठ पुलिस रात चैकिंग कर रही थी। तभी हापुड़ अड्डा चौराहे पर चैकिंग ड्यूटी के दौरान एक बाइक सवार युवकों ने ड्यूटी कर रही पुलिस महिला कांस्टेबल जोहरा परवीन थाना एएचटीयू को टक्कर मार दी। बाइक सवारों ने महिला कॉन्स्टेबल की स्कूटी में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया । इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, बाइक सवार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि जिस बाइक से पुलिस महिला कॉन्स्टेबल जोहरा परवीन को टक्कर मारी गई वो याकूब कुरैशी के धेवते साद की बताई जा रही है। बाइक सवार मो. साद के साथ पीछे अरशद बैठा था। महिला कोस्टेबल को टक्कर मारकर बैरियर तोड़कर दोनों मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी साद और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ थानां नौचंदी में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वही घायल पुलिस महिला कांस्टेबल का उपचार किया जा रहा है।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।