शिक्षा
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया

श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा के विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस का महत्व जाना इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां की शिक्षा, शिक्षार्थी एवं शिक्षक यह तीन बिंदु है जिनके मेल से आदर्श शिक्षा की स्थापना होती है।
विद्यालय के सीनियर प्रवक्ता श्री सूर्य प्रकाश जी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन व शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान से विद्यार्थियों को अवगत कराया ।
कार्यक्रम के समापन के क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी ने विद्यालय के सीनियर प्रवक्ता श्री अशोक कुमार व श्रीमती नीरा राजवंशी को मोमेंटो व स्मृति सिंह भेंट कर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने शिक्षक व शिक्षिकाओं की सहायता से पूरे कार्यक्रम का संचालन स्वयं ही करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।
शिक्षा
चौधरी चरण विवि के बॉटनी विभाग को मिली 2.4 करोड़ की मिली ग्रांट

मेरठ। मंगलवार को चौधरी चरण विवि को उस समय बडी सफलता मिली। जब उसे साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से 2.4 करोड़ की ग्रांट मिली है। चौधरी चरण विवि यूपी का ऐसा विवि है जिसे इस प्रकार की ग्रांट मिली है। शोध करने वाले एक्सपीरिएंट करने वाले छात्रों को दिल्ली के जवाहरलाल विवि नहीं जाना होगा। यह सारी सुविधा विवि के वनस्पति विभाग में छात्रों केा मिलेगी।
चौधरी चरण विवि की कुलपति प्राे संगीता शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया बडे हर्ष की बात है विवि के बॉटनी विभाग को दिल्ली के साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने चौधरी सिंह विवि के बॉटनी विभाग को 2.4 करोड़ की ग्रांट मिली है। इस प्रकार की ग्रांट यूपी में किसी भी विवि को मिलने वाला सीसीएसयू पहला विवि है। उन्होंने बताया साइंस एंड टेक्नोलॉजी से मिली ग्रांट से विभाग में उपकरण लगाए जाएंगे इसके लिए विवि के बॉटनी विभाग में अत्याधुनिक लैब तैयार की गयी है। लैब में उपकरण लगने के बाद छात्रों को प्रयोग करने के लिए दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विवि नहीं जाना होगा। लैब में अन्य विवि के छात्र यहां पर प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने ने बताया 2022 अशोका विवि में विवि ने प्रेजेंटेशन दिया था। इसके बाद बकाया साइंस एडं टेक्नोलॉजी ने विवि के विभाग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विवि नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विवि के साख देश विदेश में तेजी से बढ रही है। इस मौके अधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षा
वेंकटेश्वर संस्थान की ओर से ऐतिहासिक गंगा मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का शानदार आयोजन

मेरठ/अमरोहा। ऐतिहासिक गंगा मेला के “कल्चरल ग्राउंड” में आयोजित देर रात तक हजारों लोगों की उपस्थित के बीच शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लों, जिलाधिकारी, एसपी सीडीओ, एडीएम एसडीएम ,सीएमओ, निवर्तमान विधायक कमल मलिक समेत प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को ऐतिहासिक बना दिया।
देश के प्रख्यात कवि डॉ दिनेश रघुवंशी, सुविख्यात कवयित्री अनामिका जैन अंबर,लाफ्टर चैलेंज के विजेता हास्य कवि प्रताप फौजदार, यश भारती से सम्मानित कवित्री डॉक्टर सरिता शर्मा, श्रृंगार रस की बड़ी कवित्री डॉ सपना सोनी, व्यंग के बड़े कवि सर्वेश अस्थाना, ओज के नामचीन कवि अनिल अनल, समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आए एवं स्थानीय कवियों ने एक से एक बढ़कर शानदार प्रस्तुतियां देखकर सुबह 4:00 बजे तक भीड़ को बांधे रखा।ऐतिहासिक गंगा मेला के साथ-साथ संविधान दिवस होने के उपलक्ष में जिलाधिकारी अमरोहा राजेश कुमार त्यागी, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ अश्वनी मिश्र, मेला अधिकारी मायाशंकर यादव आदि ने प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी के साथ मिलकर देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामचीन कवियों को पगड़ी, पटका संविधान की पुस्तक एवं अशोक स्तंभ भेंट कर सम्मानित किया।
ऐतिहासिक गंगा मेले के “कल्चरल ग्राउंड” में आयोजित “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का शुभारंभ करते हुए फरीदाबाद से आए प्रख्यात कवि दिनेश रघुवंशी ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हमारी सेना के पांच शौर्य वीरों को नमन करते हुए कुछ यूं कहा…..
मिटा पर मातृभूमि की पीर हर आया, सलामी दो।
वो अपने पूर्ण सारे फर्ज कर आया, सलामी दो।
नमन उसे वीरमाता को, पति से गर्व से बोली।
तिरंगे में लिपट कर लाल घर आया, सलामी दो।..
वेंकटेश्वरा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को देश के नामचीन कवि सर्वेश अस्थाना, ओज के बड़े कवि अनिल अनल, डॉ सरिता शर्मा, डॉ प्रवीण राही, कशिश मुरादाबादी एवं राहुल शर्मा समेत एक दर्जन से अधिक कवियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मेलाधिकारी माया शंकर यादव, डॉ एसपी सिंह, वेंकटेश्वरा समूह के प्रधान सलाहकार प्रोफेसर वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव प्रो पीयूष पांडे, अरुण गोस्वामी, एसएस बघेल, गुरदयाल सिंह, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
शिक्षा
सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा पुरातन छात्रों के लिए चतुर्थ खेल दिवस का आयोजन

मेरठ के सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल में पुरानत छात्रों की संस्था एक्समा के तत्ववाधान में पुरातन छात्राें के लिए चतुर्थ खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुरातन छात्रों ने बढचढ कर भाग लिया।
प्रतियोगिता का प्रारंभ एक्समा के 79 बैच के पुरातन छात्र संजय गुप्ता व हेमंत ने किया। सुबह 9 बजे से ही पुरातन छात्रों का एथलेटिक प्रतियोगिता में100 से अधिक पुरातन छात्रों ने अलग-अलग प्रतियोगिताएं में भाग लिया। खिलाड़ियों के इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग बनाए गए हैं। 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु तक, 31 वर्ष से 45 वर्ष की आयु तक तथा 46 से ऊपर ।
100 मीटर की दौड़ के 18 से 30 वर्ष की आयु के वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रिंस फ़र्नान्डिस रहे । इन्होंने 14.4 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।दूसरे स्थान पर उमंग रस्तोगी रहे । इन्होंने 14.5 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।तीसरे स्थान पर कार्तिक माहेश्वरी रहे । इन्होंने 14.6 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।100 मीटर की दौड़ के 31 से 45 वर्ष की आयु के वर्ग में प्रथम स्थान पर संयम बंसल रहे । इन्होंने 12.25 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।दूसरे स्थान पर श्रीमन शर्मा रहे । इन्होंने 12.26 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।तीसरे स्थान पर कोनार्क बंसल रहे । इन्होंने 13 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।100 मीटर की दौड़ के 46 वर्ष से अधिक आयु वर्ग मेंप्रथम स्थान पर रजत अग्रवाल रहे । इन्होंने 16.31 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।दूसरे स्थान पर विकास श्रोत्रिय रहे । इन्होंने 16.37 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।तीसरे स्थान पर संजय गुप्ता व चितवन अरोड़ा रहे । इन्होंने 16.4 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।400 मीटर की दौड़ के 18 से 30 वर्ष की आयु के वर्ग मेंप्रथम स्थान पर प्रिंस फ़र्नान्डिस रहे । इन्होंने अपनी दौड़ 1 मिनट 4 सेकेंड में पूरी की।दूसरे स्थान पर कार्तिक माहेश्वरी रहे । इन्होंने 1मिनट 8 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।तीसरे स्थान पर गोविंदा अधिकारी रहे । इन्होंने 1 मिनट 9 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।400 मीटर की दौड़ के 31 से 45 वर्ष की आयु के वर्ग मेंप्रथम स्थान पर श्रीमन शर्मा रहे । इन्होंने 1 मिनट 6 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।दूसरे स्थान पर अभिजीत दुबे रहे । इन्होंने 1 मिनट 8 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।तीसरे स्थान पर आकर्षण सिंह रहे । इन्होंने 1 मिनट 9 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।400 मीटर की दौड़ के 46 वर्ष की आयु से ऊपर के वर्ग मेंप्रथम स्थान पर चितवन अरोड़ा रहे । इन्होंने 1 मिनट 31 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।दूसरे स्थान पर रजत अग्रवाल रहे । इन्होंने 1 मिनट 34 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।तीसरे स्थान पर संजय गुप्ता व अजय वर्मा रहे । इन्होंने 1 मिनट 40 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।
1200 मीटर की साइकिल रेस के 18-30 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर दिवित चौधरी रहे । इन्होंने अपनी रेस 2 मिनट 42 सेकंड में पूरी की।दूसरे स्थान पर आशीष सिंह रहे ।इन्होंने अपनी रेस 2 मिनट 50 सेकंड में पूरी की।तीसरे स्थान पर गोविंदा अधिकारी रहे । इन्होंने अपनी रेस 2 मिनट 54 सेकंड में पूरी की।1200 मीटर की साईकल रेस में 31 से 45 वर्ष की आयु के वर्ग मेंप्रथम स्थान पर अभिजीत दुबे रहे । इन्होंने अपनी रेस 2 मिनट 45 सेकंड में पूरी की।दूसरे स्थान पर दानिश खान रहे । इन्होंने अपनी रेस 2 मिनट 52 सेकंड में पूरी की।तीसरे स्थान पर तरंग अरोड़ा रहे । इन्होंने अपनी रेस 2 मिनट 55 सेकंड में पूरी की।1200 मीटर की साईकल रेस के 46 से ज़्यादा वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर अजय वर्मा रहे । इन्होंने अपनी रेस 2 मिनट 55 सेकंड में पूरी की।दूसरे स्थान पर ऐनुद्दीन शाह रहे । इन्होंने अपनी रेस 2 मिनट 58 सेकंड में पूरी की।तीसरे स्थान पर अतुल कुमार वर्मा रहे । इन्होंने अपनी रेस 3 मिनट 1 सेकंड में पूरी की।7.26 किलो का गोला फेकने की 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर महिजीत सिंह रहे । इन्होंने 10.10 मीटर दूर गोला फेका। दूसरे स्थान पर सागर सिवाच रहे । इन्होंने 9.50 मीटर दूर गोला फेका।तीसरे स्थान पर दिवित चौधरी रहे । इन्होंने 9.40 मीटर दूर गोला फेका।7.26 किलो का गोला फेकने की 31 से 45 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर शुभांकर शर्मा रहे । इन्होंने 12.30 मीटर दूर गोला फेका। दूसरे स्थान पर ऐश्वर्या रहे । इन्होंने 9.7 मीटर दूर गोला फेका।तीसरे स्थान पर फ़िरोज़ अंसारी रहे । इन्होंने 8.8 मीटर दूर गोला फेका।शुभंकर शर्मा का दबदबा कायम। यह स्कूल के समय से ही हमेशा शाॅट व डिस्कस थ्रो में अव्वल रहे हैं। पिछले वर्ष भी इन्होंने इस वर्ग में सबसे ज्यादा दूरी पर गोला फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल किया था।7.26 किलो का गोला फेकने की 46 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग मेंप्रथम स्थान पर विकास श्रोत्रिय रहे । इन्होंने 8.6 मीटर दूर गोला फेका। दूसरे स्थान पर रजत अग्रवाल रहे । इन्होंने 8.20 मीटर दूर गोला फेका।तीसरे स्थान पर ऐनुद्दीन शाह व अजय वर्मा रहे । इन्होंने 8.00 मीटर दूर गोला फेका।
-
मेरठ3 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ2 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा