मेरठ। गंगा को साफ सुथरा रखने के लिए बुधवार को प्रातः 8 बजे गंगा संदेश पदयात्रा का शुभारंभ ओगड़नाथ से बुंद फाउडेाश्न के तत्त्वानधान में मखदूमपुर के लिए निकली। पदयात्रा का मकसद गंगा को मैली होने से बचाया जा सके। इस दौरान रास्ते में पडने वाले स्कूल कालेजाे में पदयात्रा के लोगों ने जागरूकता अभियान भी चलाया।
बूंद फाउन्डर के फाउन्डर रवि कुमार ने बताया यात्रा भागलपुर, कचहरी, गंगानगर, इंचौली , मवाना होते हुए मखदुमपुर गंगा घाट 6 जुलाई रात्रि 7 बजे तक पहुंचेगी, साथ ही रस्ते में पढ़ने वाले सभी स्कूल कॉलेजों में गंगा तथा गंगा घाट को स्वच्छ रखने हेतु छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। गंगा शपथ दिलाई जाएगी जागरूकता का पहला पड़ाव गंगा नगर स्थित एमआईटी कॉलेज से शुरू किया गया जिसमें गंगा की स्वच्छता संरक्षित हेतु छात्र छात्राओं को जागरूक किया व शपथ दिलाई। इस यात्रा में मौजूद रहेंगे विज्ञान क्लब के दीपक शर्मा , सोनू शर्मा , रवि कुमार सुरजीत सिंह दीपक कुमार,मानवी, सिमरन कर्दम और खुशी.कार्यक्रम की अध्यक्षता, अजय बंसल निदेशक एम आई ई टी स्कूल ग्रुप ने की।