गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस।
मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस।
78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नीरज मित्तल, अध्यक्ष कंकरखेड़ा व्यापार संघ एवम विशिष्ठ अतिथि राजेश खन्ना पूर्व पार्षद, श्रीमती बबीता खन्ना पार्षद शिवलोकपुरी रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय एवम विशिष्ठ अतिथियों ने ध्वजारोहण कर किया।
उसके पश्चात् विद्यालयअध्यक्ष सरदार कीरतपाल सिंह ढिल्लो ,प्रबंधक सरदार देवेन्द्र सिंह नैय्यर, प्रबन्ध समिति सदस्य सरदार सुखदेव सिंह सग्गू,सरदार सतपाल सिंह ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया, तेरी मिट्टी में मिल जावा, अरुणाचल एवम मेघालय प्रदेश के लोक नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, ले बबीता राणा, आदि शिक्षिकाओं एवम कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती किरण सिंधू ने किया।