अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आधी आबादी को तोहफा देते हुए धरेलू एलपीजी के सिलेंडर की कीमत में सो रुपये की कटौती की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इस फैसले की जानकारी दी। मोदी ने लिखा आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की छूट देने का फैसला किया है। इससे देशभर के लाखों परिवार और वित्तीय बोझ काफी कम हो जायगा। विशेष रूप से नारी शक्ति को लाभ होगा रसोई गैस को ओर अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य परिवारो की भलाई व एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में देश की महिलाओ को बधाई दी। उज्ज्वला लाभार्थियों को याब 400 रुपये की सब्सिडी पीएम की घोषणा के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की जगह अब 400 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट मिलेगी एक दिन पूर्व ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्ज्वल योजना के तहत मिलने वाली प्रति सिलिंडर 300 रुपये की सब्सिडी को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने को मंजूरी दी थी।देशभर में इस योजना के 10.27 करोड़ लाभार्थी है।