उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगी बिजली के बिल भुगतान करने की सुविधा

उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगी बिजली के बिल भुगतान करने की सुविधा

Share This Post

मेरठ। अब बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने के लिए अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा । अब विद्युत उपभोक्ताओं को घर बैठे हुए बिजली के बल के भुगतान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न एजेंसी से अनुबंध किया है।

पीवीवीएनएल की  प्रबंध निदेशक चैत्रा वी. ने बताया कि उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली के बिल का भुगतान करने की सुविधा के लिए, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. एवं विभिन्न एजेंसियों के मध्य अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए हैं। उ0.प्र. पावर कारपोरेशन लि.द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं जिससे बिलिंग, मीटरिंग आदि व्यवस्था में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर(वी.एल.ई.) को बढ़ावा देने के लिए, प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य जन सुविधा केन्द्रों का विशाल नेटवर्क स्थापित किया गया है। हालांकि सामान्य जन सुविधा केन्द्र, डिस्काॅम के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत बिलों को जमा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं किन्तु सामान्य जन सुविधा केन्द्रों के सीमित संसाधनों के मद्देनजर विभाग द्वारा अब सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ने के लिये, सी.एस.सी. के अतिरिक्त पांच नई बिलिंग एजेंसी मै. वयम डिस्ट्रिब्यूट लि., मै. सहज रिटेल लि., मै. रानापेय इण्डिया प्राइवेट लि., मै. बी.एल.एस. इंटरनेशनल सर्विसेज लि. एवं मै0 सरल ई-कॉमर्स के मध्य अनुबंध हस्ताक्षरित किये गये हैं। नयी बिलिंग एजेंसी, ग्राम स्तरीय उद्यमी(वी.एल.ई.) के माध्यम से उपभोक्ताओं से सीधा सम्पर्क स्थापित करेगी जिससे कि एक ओर जहां डिस्कॉम के राजस्व संग्रह में वृद्धि होगी, साथ ही साथ डिजिटल विभाजन(ग्रामीण-शहरी) कम होगा तथा ग्रामीण समुदायों का सशक्तिकरण होगा। ग्राम स्तरीय उद्यमी, विभाग और नागरिकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करेंगे।

उक्त एजेंसियों के मध्य अनुबंध होने से, उपभोक्ता अपनी कंज्यूमर अकाउंट आई.डी. के साथ, एजेन्सी के किसी भी प्रतिनिधि से सम्पर्क कर, अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं या एजेन्सी के प्रतिनिधि डोर-टू-डोर जाकर मासिक बिजली बिल के भुगतान के लिए उपभोक्ता से सम्पर्क कर सकते हैं इससे न केवल उपभोक्ता घर बैठे बिजली के बिल का भुगतान करने का लाभ उठा सकेंगे बल्कि उपभोक्ताओं को बहुमूल्य समय और धन की भी बचत होगी। पूर्व में जहां उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा कराने के लिए बिजलीघर जाकर बिजली का बिल जमा कराना पड़ता था तथा लम्बी-लम्बी कतारों में भी खड़े रहकर, बिजली का बिल जमा कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था वहीं अब उपभोक्ताओं को घर बैठे, बिजली के बिल का भुगतान करने की सुविधा प्राप्त होगी और विभाग को भी मासिक राजस्व संग्रह में सकारात्मक वृद्धि हो सकेगी।

एजेंसी ई-वॉलेट के माध्यम से विद्युत बिलों का कनेक्शन का कार्य करेंगे। एजेंसी बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं से, वास्तविक बिजली बिल से अधिक कोई शुल्क नहीं लेंगे। एजेंसी बिल भुगतान के उद्देश्य से एजेंट और डिस्कॉम के बीच सुविधाकर्ता के रूप में कार्य करेंगी। बिलिंग एजेंसी अपने प्रतिनिधियों को परिचय पत्र व यूनिफॉर्म उपलब्ध करायेंगी। बिलिंग एजेंसी के प्रतिनिधि घर-घर जाकर, बिजली के बिलों का कनेक्शन का कार्य करेंगे, उपभोक्ता अपने अकाउंट आई.डी. के साथ बिलिंग एजेंसी के प्रतिनिधि से सीधे सम्पर्क कर, अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं। उपभोक्ता द्वारा बिजली के बिल का भुगतान करने के उपरान्त, एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली बिल की रसीद तत्काल उपलब्ध करवायी जायेगी।

19 फरवरी को चौ. चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन सभागार में आयोजित होगा जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 कार्यक्रम
मेरठ। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मेरठ दीपेन्द्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुये बताया कि उ.प्र शासन द्वारा  19 फरवरी को लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 का आयोजन प्रस्तावित है। ऐसे निवेशक जिनकी निवेश धनराशि रू0 10.00 करोड़ से अधिक है उन्हें लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 में प्रतिभाग हेतु इन्वेस्ट यूपी की वेबसाइट पर पंजीयन कराना अनिवार्य है, रू0 10.00 करोड़ से कम धनराशि वाले निवेशकों को जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आमंत्रित किया जाना है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से  19 फरवरी 2024 को अपरान्ह 12.00 बजे बृहस्पति भवन सभागार, चौ0 चरण सिंह विवि मेरठ में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 में अपने विभाग से संबंधित निवेशकों को आमंत्रित करते हुये स्वयं भी प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

More To Explore

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति नाथ मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप,हिन्दू भावनाओं को पहुँची ठेस,छिड़ा विवाद

पीटीआई, नई दिल्ली। अमरावती, आईएएनएस। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप से छिड़े विवाद के बाद तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) ने गुरुवार को इसकी लैब रिपोर्ट में भी पुष्टि का दावा किया। टीडीपी ने कहा कि लड्डू के घी के नमूनों की जांच के बाद गुजरात

Read More »

मेरठ में आईएएस के रिश्तेदार के साथ मारपीट,जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारियों का किया तबादला

Meerut : थाना परतापुर के हवाई पट्टी पर तैनात नागरिक उड्डयन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से हुई मारपीट के आरोप में मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों का तबादला मवाना और सरधना तहसील में किया है। इस घटना क्रम की जांच उन्होंने एडीएम प्रशासन को

Read More »

मुंडाली में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का थाने का घेराव,आरोपी मौके से फरार

मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात हिंदू धर्म के लोगो ने जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। थाने का घेराव करने वाले लोगों का कहा कि पुलिस लड़की से छेड़छाड़ करने

Read More »

भाजपा महानगर अध्यक्ष का बदमाशो ने लूटा मोबाइल,सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुँचेगी पुलिस

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। सरेआम भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी से मोबाइल छीनकर भाग गए। बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता से मोबाइल छीना और बाइक पर भाग गए। वहीं भाजपा नेता ने सदर थाना पुलिस को

Read More »

कक्षा 6 की 10 वर्षीय छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस और परिजनों की पोस्टमार्टम को लेकर नोकझोंक

मेरठ में कक्षा 6 की छात्रा ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह अभी साफ नही हो सकी है लेकिन परिवार के लोगो का कहना है कि छात्रा मानसिक तनाव में थी। जिसकी वजह से छात्रा ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है। सूचना

Read More »

तीन दिवसीय कार्यशाला ” Advance Techniques on molecular biology” का शुभारंभ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्मेंट एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला जिसका शीर्षक एडवांस्ड टेक्निक्स इन मॉलेक्युलर बायोलॉजी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। आज प्रथम सत्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने विभाग

Read More »

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

मेरठ में आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदया ने संबंधित अधिकारी को वैध

Read More »

एसटीएफ ओर दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ ओर दिल्ली स्पेशल पुलिस टीम द्वारा कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर अनस और असद को गिरफ्तार किया है। दोनों की गुरुवार सुबह दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल और मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स से मुठभेड़ हुई थी। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों बदमाशों को टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Read More »

गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकश की मुठभेड़ हुई है। एक आरोपी मेहराजुद्दीन के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है। जबकि वकील नाम का दूसरा गोकश पकड़ा गया। वहीं सोनू नाम का तीसरा गोकश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो

Read More »