घर के नालायक बेटे ने कैसे पाया 22 लाख रुपये का सालाना पेक

घर के नालायक बेटे ने कैसे पाया 22 लाख रुपये का सालाना पेक

Share This Post

https://youtu.be/Q1e2qd7iPlQ

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कैंपस में स्थित सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र अविरल को 22 लाख रुपया सालाना का पैकेज मिला है। बीटेक आईटी के स्टूडेंट अविरल मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं। अब से पहले इतना भारी भरकम पैकेज यहां के किसी छात्र का नहीं लगा था। Q news india से खास बातचीत में अविरल ने कई खुलासे भी किए और आगे के सपनों के बारे में भी विस्तार से बातचीत की।

अविरल ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बगल में ही गोरखपुर में उनका घर है। अविरल ने बताया कि उसके पिता अजय कुमार अस्थाना बीएसएफ में हैं और वर्तमान में श्रीनगर में तैनात हैं । जबकि उनकी मां नूतन अस्थाना गृहणी हैं।, भाई का नाम अभिनव अस्थाना हैं जो कि NIT राउरकेला सेरेमिक इंजीनियरिंग में जॉब कर रहे हैं। बहन का नाम अनन्या अस्थाना हैं जो कि बीबीए कर रही हैं।अविरल ने बताया कि गोरखपुर के स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल से उनकी पढाई हुई। 2016 में अविरल ने हाईस्कूल उसके बाद 18 में बारहवीं की ओर उसके बाद एक साल वह यही सोचते रहे कि क्या करें क्या न करें। एक साल के बाद 2019 AKTU के जरिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज से आईटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। उनका आखिरी सेमेस्टर चल रहा है। शीघ्र ही परिक्षाएं भी होने वाली हैं। जैप्टन के नाम से उनका अपना स्टार्टअप भी है। गुरुग्राम में स्थापित आईटी क्षेत्र की कम्पनी विंडली लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में उन्हें 22 लाख रुपये के पैकेज पर सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी मिली है।

पहले पढाई से दूर भागते थे अविरल…

अविरल ने बताया कि घर में पढाई में तो वह कमजोर थे। उन्होंने कहा कि घर में हमेशा अपने भाई और बहनों से उनके नम्बर कम आते थे। जिस वजह से मां और पिता परेशान रहते थे कि तीनों भाई बहन जब एक ही स्कूल में पढाई करते हैं । एक सी सुविधाएं हैं फिर तो ऐसा भला क्यों हो रहा है। वह कहते हैं कि उनका पढाई में मन नहीं लगता था, उनसे बार बार कहा जाता था कि जब तीनों एक सी पढाई कर रहे हैं तो तुम फिसड्डी क्यों हो रहे हो। अविरल ने बताया कि माताजी के काफी समझाने के बाद उन्होंने पढाई में ध्यान दिया। जिसके बाद 12 वीं क्लास में उनका 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उसके बाद एकेटीयू के जरिए उनका दाखिला मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कैम्पस के सर छोटूराम इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी में और और आज चौथा साल है IT में जब वह बीटेक कर रहे हैं।

माँ की डांट फटकार से तंग आकर करनी शुरू की मेहनत…

वह कहते हैं कि हालांकि वह सीएस लेना चाहते थे लेकिन उन्हें नहीं मिला था। वह कहते हैं कि स्कूल की पढ़ाई के दौरान उन्हें मां की खूब डांट पड़ी है। बीटेक में भी शुरुआत के वर्षों में खूब फटकार उन्हें पड़ी है, फटकारों का असर यह हुआ कि उन्हें शर्म आनी लगी और वह मेहनत करने लगे। लेकिन सैकेंड ईयर से उन्होंने बिल्कुल कमर कस ली और अपनी पढ़ाई में बहुत मेहनत की।।

16 से 18 घण्टे सिर्फ अपने लक्ष्य को पूरा करने को करते हैं काम…

अविरल बताते हैं कि आज वह 16 से 18 घण्टे खुद के डेवलपमेंट पर देते हैं, उसमें चाहे पढाई हो या फिर कोडिंग सीखना हो। वह कहते हैं कि उनकी आईटी की फील्ड है जो कि कोडिंग से संबंधित है। वह हर दिन कोडिंग में 16 से 18 घण्टे देते हैं तो इसका नतीजा यही है कि आज 22 लाख का पैकेज लगा है।

हॉस्टल में जूनियर स्टूडेंट्स को भी पढ़ाते हैं अविरल…

22 लाख रुपये का सालाना पैकेज के बारे में उन्होंने कहा कि वह यह तो नहीं कह सकते कि आज तक इतना पैकेज किसी को क्यों नहीं मिला, लेकिन वह यह कह सकते हैं कि अगर मेहनत करेंगे तो बाकी स्टूडेंट्स को उनसे भी ज्यादा निश्चित ही मिलेगा। अविरल ने कहा कि वह चाहते भी हैं कि जो उनसे जूनियर वह इस रिकॉर्ड को भी तोड़ें। और उसके लिए भी वह मेहनत कर रहे हैं, बता दें कि अविरल अपने जूनियर्स को भी काफी समय से निरन्तर घन्टों बैठकर रात को गाइड करते हैं, जूनियर छात्रों की जो भी दुविधाएं होती हैं उन्हें दूर करने में मदद करते हैं , हॉस्टल में काफी बच्चे हैं जिन्हें वह पढाई में सहयोग भी करते हैं।

पढाई के दौरान ही बना चुके हैं 650 से ज्यादा सॉफ्टवेयर…

अविरल का कहना है कि उनकी बचपन से ही कोडिंग में रुचि थी कम्प्यूटर में ही रुचि थी। वह कहते हैं कि आज की तारीख तक वह करीब 650 सॉफ्टवेयर बना चुके हैं। पिता से लेपटॉप की मांग की थी, उसके बाद सिर्फ यही सोचकर काम करते रहे कि कम्प्यूटर या लैपटॉप कैसे काम करता है , बस फिर क्या आगे बढ़ते गए।

फोर्ब्स की सूची मेंनाम शामिल कराना है अविरल का सपना…

अविरल का कहना है कि उन्होंने अपने लिए एक बड़ा लक्ष्य चुना है जो कि किसी भी मिडिल क्लास बच्चे के लिए काफी बड़ा है। वह कहते हैं कि उन्हें बिजनेस में अपना नाम बनाना है, बीटेक के बाद जो उनका अपना जो एक स्टार्टअप चल रहा है उसे एक अलग लेवल पर लेकर जाना है। बकौल अविरल मेरा एक सपना है कि मैं एक दिन फोर्ब्स में पब्लिश हूं और उस सपने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूँ बाकी अब देखते हैं कैसे क्या होता है।

रतन टाटा को मानते आदर्श, पिता से लेते हैं प्रेरणा..

बिजनेस में अविरल रतन टाटा को आदर्श मानते हैं जबकि प्रेरणा अपने पिताजी से लेते हैं। अविरल ने बताया कि उनके पिता बॉर्डर पर हैं और वहां माइनस 12 से 16 डिग्री में भी वह देश के लिए खड़े हैं उस चीज को सोचकर वह काफी मेहनत करते हैं की जो पिता उनके लिए खड़े हैं देश के लिए खड़े हैं उनके सपने भी हैं कि उनके बच्चों के सपने पूरे हों। तो इसलिए वह खुद भी काफी मेहनत करते हैं।

खुद को बताते हैं माता पिता का सबसे नालायक बेटा..

अविरल का कहना है कि कह सकते हैं कि माता पिता का सबसे नालायक बेटा आज इस मुकाम पर है। वह इस सफलता के लिये अपने गुरुजनों की भी सराहना करते हैं।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति संगीत शुक्ला ने भी अविरल की इस कामयाबी पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर नीरज गोयल बताते हैं कि अविरल नें अपनी लगन और मेहनत से संस्थान का भी मां बढाया है । उन्होंने कहा कि हम गौरवान्वित हैं कि संस्थान के इतिहास में पहली बार किसी स्टूडेंट को इतना शानदार पैकेज मिला है।

Leave a Reply

More To Explore

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

तेज़ रफ्तार डंफर ने 10वीं के 16 वर्षीय छात्र को कुचला,छात्र की मौत,परिवार में मचा कोहराम

मेरठ के रिठानी में दिल्ली रोड पर डंपर ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला यश (16) सड़क पर गिर गया। पीछे से आए टेंपो ने उसे कुचल दिया। यश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चचेरा भाई घायल हो

Read More »

ई रिक्शा सवार महिला के पर्स से उड़ाये रुपये,महिलाओं की बनाया जा रहा निशाना,जूनियर गैंग हुआ सक्रिय

मेरठ में ई-रिक्शा में सवार महिलाओं ने एडवोकेट की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 13500 रुपए रखे थे। एडवोकेट का कहना है कि महिलाओं का गैंग ई-रिक्शा में घूमता है और महिलाओं को शिकार बनाता है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी चेक

Read More »

एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने कहा पीड़ित परिवार का हर सम्भव सहयोग किया जायेगा

मेरठ के रहने वाले छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में नृसंश हत्या कर दी गई। अहमदाबाद में रोड रेज की घटना के दौरान प्रियांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद अब प्रियांशु जैन मेरठ पहुंचे। परिजनों ने नम आंखों के साथ प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार

Read More »

सी ए टी सी- 268 में ड्रिल नर्सरी के माध्यम से कैडेटस् ने सीखा सैल्यूट करने का तरीका।

70 उत्तर प्रदेश वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन एन सी सी कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया। कैम्प में अतिथि प्रवक्ता के रूप में अनिरूद्व आई क्लीनिक पल्लवपुरम् मेरठ से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ

Read More »

वैंकटेश्वरा संस्थान की ओर से एतिहासिक गंगा मेले में “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत – पालीथीन मुक्त भारत” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान

मेरठ।आज श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा एतिहासिक गंगा मेले में “क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान” चलाया गया, जिसमे संस्थान प्रबंधन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने दा आर्यन स्कूल के साथ मिलकर मुख्य गंगा घाट की सफाई करते हुए लोगो को “पालीथीन मुक्त भारत” का संदेश

Read More »

हाथ मे तलवार लेकर लोगो को धमकाते सोशल मीडिया पर युवक की वीडियो वायरल

मेरठ में सड़क पर तलवार लेकर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।पारिवारिक विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें से एक शख्स तलवार लेकर सड़क पर उतर आया। और दूसरे पक्ष के आरोपियों को धमकता हुआ नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो लोगों

Read More »

अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अन्ना रेड्डी गेमिंग एप के जरिये लोगो को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी करते थे। इन तीनो आरोपियों के पास

Read More »