मेरठ में रूस की राजधानी मास्को की रहने वाली ईकटरीना ने मेरठ से देहरादून पहुंचकर शाम चार बजे मेरठ पुलिस को धन्यवाद का मैसेज भेजा है । मैसेज में कहा कि मीडिया के माध्यम से यूपी पुलिस के बारे में जो धारणा थी, उनके अच्छे कार्य को देखते हुए बदल गई हैं।
यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा हमने खुद देखा है। पुलिस ने रात को होटल में ठहराया। उसके बाद सुबह नाश्ता कराने के बाद टिकट देकर रोडवेज की बस में भी बैठाया। उसने बताया कि वह सुरक्षित अपने साथियों के पास देहरादून पहुंच गई है।
मास्को की रहने वाली ईकटरीना छह मार्च से भारत में टूरिस्ट वीजा पर घूमने आईं हैं। तभी से अलग-अलग शहरों में अपने साथियों के संग घूम रही हैं। उनके कुछ साथी घूमने के लिए देहरादून निकल गए हैं। वह मेरठ में घूमने के लिए उतर गईं थीं। अचानक ही ईकटरीना के पास पैसे खत्म हो गए।
तब चौकी प्रभारी प्रदीप कर्णवाल ने ईकटरीना को आबूलेन स्थित होटल राजमहल में ठहराया। शनिवार की सुबह होटल से रूसी महिला को चौकी पर बुलाया गया। उसके बाद महिला दारोगा के साथ नाश्ता कराया। उसके बाद रोडवेज बस में 307 रुपये का टिकट लेकर ईकटरीना को रोडवेज बस में देहरादून के लिए बैठा दिया। बाकायदा पुलिस ने बस और चालक का फोटो भी खींचा था। ताकि रूसी महिला को सुरक्षित भेजा जा सके।
बेगमपुल चौकी प्रभारी प्रदीप कनवाल ने बताया कि शाम चार बजे रूसी महिला सुरक्षित देहरादून पहुंच गई। उसने पुलिस को धन्यवाद का मैसेज भी किया है। बताया गया कि यूपी पुलिस भी बहुत अच्छी है, जिसने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था। चौकी प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने ईकटरीना के पासपोर्ट से लेकर अन्य कागजात की भी जांच कराई है।