मेरठ -: दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को सर्किट हाउस, मेरठ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन मंडल प्रभारी मेरठ मंडल अधिवक्ता मनोज चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ता श्री रुद्र कुमार पाठक एवं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता श्रीमती डेजी रानी मिश्रा जैसे ही सर्किट हाउस, मेरठ पहुंचे पूरा वातावरण भारत माता की जय, वंदे मातरम, विश्व हिन्दू महासंघ जिंदाबाद, जिंदाबाद के उद्घोष से गूंज उठा।
विधि प्रकोष्ठ मेरठ मंडल ने अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर एवं फूल -मालाओं से भव्य स्वागत किया। तदोपरांत परिचय सम्मेलन में, मंडल प्रभारी अधिवक्ता मनोज चौधरी ने समस्त मेरठ मंडल के पदाधिकारी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का परिचय कराते हुए, सनातन के प्रति सभी की दृढ़ इच्छा शक्ति, निस्वार्थ भाव से संघ से जुड़ने एवं सच्ची लगन से गोरक्षपीठाधीश्वर परम पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना ही सभी का उद्देश्य बताया।
मातृशक्ति जिला अध्यक्ष सविता चौधरी ने वीर रस की कविता कहकर सभी सनातनियों के साहस में विस्तार करने का कार्य किया। विधि प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री श्रीमती डेजी रानी मिश्रा ने सनातन धर्म के बारे में विस्तार से बताया।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता श्री रुद्र कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन मे कहा कि हम सभी को जात-पात के खाई रूपी भेदभाव को समाप्त कर केवल हिन्दू की विचारधारा पर सदैव कार्यशील रहना है। उन्होंने आगे बताया कि विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रांतीय अधिवेशन अब 15, 16, 17 नवंबर को न होकर 29, 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें विधि प्रकोष्ठ की कर्मठ भूमिका रहेगी। इसलिए आप सभी मजबूत कार्यकर्ताओं को अपने-अपने छायाचित्र एवं सहयोग राशि अपने जिले के जिला अध्यक्ष को सौंप दें जिससे कि महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाया जा सके।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मेरठ जिले के जिला अध्यक्ष/ मंडल प्रभारी अधिवक्ता मनोज चौधरी, जिला प्रभारी अधिवक्ता संजीव सांगवान, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता कुलदीप कुमार सिंह, जिला महामंत्री अधिवक्ता विशाल भारती शर्मा, हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष अधिवक्ता चरण सिंह, जिला संरक्षक अधिवक्ता सुनील पुंडीर, वार्ड 27 अध्यक्ष अधिवक्ता संजीव कुमार, कैंट विधानसभा अध्यक्ष अधिवक्ता अनीता सिवाल, किठौर विधानसभा अध्यक्ष अधिवक्ता पल्लवी त्यागी, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष अधिवक्ता सुषमा गुर्जर, कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता महेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता शीतल, मीडिया प्रभारी अमित चौधरी, मीडिया प्रभारी राम अवतार राणा, सह -मीडिया प्रभारी रवि कुमार, आईटी इंचार्ज कमरपाल सिंह, मातृशक्ति जिला अध्यक्ष सविता चौधरी एवं सभी एनसीसी कैडेट्स।
बुलंदशहर जिले के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह लोधी, जिला प्रभारी अधिवक्ता प्रशांत पवांर, जिला संयोजक अधिवक्ता रावेंद्र सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता अनील तोमर आदि मौजूद रहे।