मेरठ के । वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में समर कैंप के दूसरे दिन भी विभिन्न प्रकार की रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने कई प्रकार के रूचिकर खेलों के साथ-साथ डांस प्रस्तुति के माध्यम से सबका मन मोहा। छोटे बच्चों ने मनोरंजक ढंग से योगा सीखा व मेडिटेशन का भी आनंद लिया।
दूसरी तरफ बच्चों ने स्केट्स, कराटे, कुश्ती आदि खेलों की टीम बनाकर खेल प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठाते हुए समर कैंप का आनंद लिया।
बच्चों ने नॉन फायर कुकिंग का भी आनंद उठाया तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजन जो बिना आग से भी बनाए जा सकते है उनको बनाकर अपनी कार्यकुशलता को दर्शाया। बिसकिट से विभिन्न प्रकार के आइटम भी बनाए।
स्कूल प्रधानाचार्य डॉ0 कर्मेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों को समर कैंप में चल रही विभिन्न एक्टिविटी के लिए बधाई दी और खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तनाव को दूर करने स्वास्थ्य लाभ तथा शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है।