मेरठ। शुक्रवार को वैस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में सावन शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने शिव व पार्वती का रोल अदा किया तथा कैलाश पर्वत की झांकी भी प्रस्तुत की। वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चों ने छोटे-छोटे कांवड़ के साथ कांवड़ ले जाते हुए दिखाए गए।
बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुती में शिव व पार्वती, मंदिर, कैलाश पर्व की झांकी ने सबका मन मोह लिया। संगीत अध्यापक विलायत हुसैन ने बच्चों के साथ मिलकर शम्भू – शम्भू देवा महादेवा शम्भू गाने पर सुंदर प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हेड मिस्ट्रेस प्रभा राव, अनीत कौर, कमलजीत कौर, दीप्ति का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने सभी को सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी