यूं तो कई मामलों में हनी ट्रैप जैसी घटनाओं को आपने सुना भी होगा और देखें भी होंगे जिनमें हनी ट्रैप के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे रकम वसूलने के कई मामले सामने आते रहते हैं लेकिन इस बार हनी ट्रैप का आरोप लगा है समाजवादी पार्टी की एक नेत्री पर खास बात यह है कि सपा नेत्री पर आरोप लगाए हैं भारतीय किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष ने बाकी महिला जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि सपा नेत्री ड्राइवर के नाम पर 18 से 20 साल के लड़कों को नौकरी के नाम पर अपने पास बुलाती हैं जिसके बाद उन्हें हनी ट्रैप में फंसा कर उन पर मुकदमे दर्ज करने की धमकी देते हुए उनसे मोटी रकम वसूलती है।
दरअसल मेरठ एसएसपी ऑफिस पर आज भारतीय किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष गीता चौधरी की अगुवाई में भारी तादाद में लोग पहुंचे एसपी ऑफिस पहुंचे इन लोगों ने समाजवादी पार्टी की एक नेत्री पर गंभीर आरोप लगाए इन लोगों ने कहा है कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली सपा नेत्री भोले भाले लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाते हुए उनसे मोटी रकम वसूलती है इस दौरान भारतीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सपा ने इतनी पहले भी न जाने कितने लोगों से हनी ट्रैप के नाम पर मोटी रकम बैठ चुकी है उन्होंने एसपी ऑफिस पर शिकायती पत्र देते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की है वही सपा नेत्री पलटवार करते हुए उल्टा भारतीय किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष पर ही आरोप लगा दिए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बाकियों महिला जिला अध्यक्ष खुद विवादों में गिरी रहती हैं और अनैतिक काम करती हैं जिसके चलते वह लोगों पर दबाव बना रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि असली संगठन कौन सा है