आज कल सोशल मीडिया पर अपनी जान देने की वीडियो पोस्ट कर देना एक आम बात हो गई है। आज कल युवा लोगो की भावनाओ से खेले जाने का खेल चल गया है। इंस्ट्राग्राम की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवक एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा ‘एक बात पूछूं मेरे मरने के बाद मुझे याद तो करोगे न’ इस तरह की पोस्ट 19 साल के युवक ने सोशल मीडिया पर डाली है। युवक को सर्वलाइंस की मदद से खोज कर पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की है। युवक से पूछताछ में उसने का कहना है कि उसने अपने दोस्तों को जलाने के लिए यह वीडियो पोस्ट की थी।
रविवार को लखनऊ के सोशल मीडिया सेल मुख्यालय से सोशल मीडिया सेल हाथरस को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया इन्टाग्राम एकाउन्ट में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड करने सम्बन्धी इंस्टाग्राम पोस्ट की है । सूचना को तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर मीडिया सेल हाथरस ने सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को तत्काल मौके पर पहुंचकर सही तथ्यों को जानकारी कर युवक की उचित काउंसलिंग कर आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से प्राप्त लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुँचकर युवक को खोजा। थाना हाथरस गेट पुलिस ने युवक से बातचीत कर उसकी काउंसलिंग की । पुलिस द्वारा युवक से जहर खाकर सुसाइड करने सम्बन्धी इंस्टाग्राम (INSTAGRAM) पोस्ट का कारण पूछने पर बताया कि उसने अपने दोस्तो को जलाने के लिए मजाक में इंस्टाग्राम पर चूहा मारने की दवा के खाली रैपर के साथ स्टोरी लगा दी थी । वह भविष्य में अब ऐसा कभी नहीं करेगा ।
इस मामले में सीओ रामप्रवेश राय ने बताया कि इस युवक को इलेक्ट्रॉनिक सर्व लाइंस की मदद से खोज कर उसकी काउंसलिंग की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने दोस्तों को जलाने के लिए चूहे मारने की दवा का खाली पैकेट मुंह में डालकर फर्जी तरीके से यह वीडियो बनाई थी। भविष्य में वह इस तरह की गलती नहीं करेगा यह बात उसने लिखित में भी दी है। उन्होंने जानकारी दी कि युवक कक्षा 7 तक पढ़ा है। इन दिनों वह कपड़े की दुकान पर काम करता है।