मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत व पीआरएस क्रिकेट मैदान सैनी के मैदान पर 20 फरवरी को खत्म हुए 12 वें आल इंडिया 20-20 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता स्टैग ग्लोबल योद्धा को 21 हजार व उप विजेता राजपूत वारियर्स अमृतसर को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया था। इसके बाद टूर्नामेंट में रविवार को विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का सम्मान गया।
मुख्य अतिथि व टूर्नामेंट के चेयरमैन विवेक कोहली ने बताया कि हेना कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हर साल विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को सम्मान देकर उनको सम्मानित किया जाता है। इस बार हॉकी में संस्कार (राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) कृष्णा डोगरा (राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) व कबड्डी में गौरव सिंह (राष्ट्रीय खिलाड़ी) जतिन सिंह (राष्ट्रीय खिलाड़ी) को मोमेंटो, ट्रेक सूट व शूज देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मेरठ में कबड्डी को नयी पहचान देने वाले कबड्डी जिला सचिव व कोच चौधरी जोगेन्द्र सिंह को मोमेंटो व शॉल उढ़ाकर मुख्य अतिथि विवेक कोहली ने उनका सम्मान किया। आईटीआई क्रिकेट एकाडमी के खिलाड़ियों ने 12 वें आल इंडिया हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टीम को सफल बनाने मे जिन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से टूर्नामेंट को सफल बनाया उन्हे भी क्रिकेट का सामान शूज व ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि 12 वें आल इंडिया 20-20 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को सम्मानित करने में विवेक कोहली , अर्जुन कोहली डायरेक्टर स्टैग ग्लोबल प्रा.लि. , सीपी अग्रवाल प्रधानाचार्य आईटीआई साकेत , नवनीत सरीन एमडी ई.एम स्पोर्ट्स , सुभाष राजपूत आरआर प्रा.लि. , शशांक राजवंशी एमडी एसीएस स्पोर्ट्स ने पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आईटीआई, नोडल प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल , कुलदीप सिंह , नवनीत रस्तोगी , उदयवीर सिंह , रजनीश कौशल , जोगेन्द्र सिंह , अरमान अंसारी , नासिर सैफी , प्रवीन सिंह मौजूद रहे।