हरियाणा की हार के बाद कांग्रेस कार्यालय पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

हरियाणा की हार के बाद कांग्रेस कार्यालय पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

Share This Post

नई दिल्ली एजेंसी : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं के बीच गुटबाजी, पार्टी से अधिक स्वार्थ को प्राथमिकता तथा एक दर्जन से अधिक सीटों पर प्रायोजित बागियों की मौजूदगी को विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के मुख्य कारणों के रूप में पहचाना गया।

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा, संगठन के एआईसीसी प्रभारी केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन और राज्य चुनावों के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे। हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया, जो अस्वस्थ हैं, ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक में भाग लिया।

एआईसीसी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “आलाकमान की चेतावनी के बावजूद प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से गुटबाजी, वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी से अधिक स्वार्थ को प्राथमिकता देना और एक दर्जन से अधिक सीटों पर प्रायोजित विद्रोही उम्मीदवारों की मौजूदगी ने निश्चित रूप से पार्टी को नुकसान पहुंचाया।”

गुरुवार को बहादुरगढ़ सीट से निर्दलीय विधायक राजेश जून, जिन्होंने कांग्रेस के बागी के रूप में चुनाव लड़ा था, ने भाजपा को समर्थन दे दिया।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में जीत के लिए प्रचार के अंतिम चरण में कई सीटों पर पदयात्रा करने वाले राहुल चुनाव परिणामों से नाराज हैं और उन कारणों की तह तक पहुंचना चाहते हैं, जिनके कारण यह चौंकाने वाला परिणाम आया।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान और कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित राज्य नेतृत्व को जानबूझकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में नहीं बुलाया गया और खड़गे द्वारा जल्द ही गठित की जाने वाली तथ्य-खोजी टीम उनसे अलग से बात करेगी।

तथ्यान्वेषी दल कांग्रेस के 89/90 उम्मीदवारों में से प्रत्येक से व्यक्तिगत रूप से बात करेगा ताकि पार्टी की पराजय के कारणों का आकलन किया जा सके। कांग्रेस ने एक सीट सहयोगी सीपीआई(एम) के लिए छोड़ी थी। जांच पैनल द्वारा खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा के प्रभारी एआईसीसी सचिव मनोज चौहान ने ईटीवी भारत को बताया, “हरियाणा के नतीजों को पार्टी गंभीरता से ले रही है. नतीजों पर विस्तार से चर्चा की गई. राहुल गांधी और खड़गे दोनों ही चुनाव नतीजों के पीछे के कारणों की पहचान करने के इच्छुक हैं, जिसने न केवल कार्यकर्ताओं को बल्कि हमारे समर्थकों को भी चौंका दिया है.”

राहुल गांधी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी, क्योंकि कांग्रेस हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से जीतने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन वह सिर्फ 37 सीटों पर ही सिमट गई, जबकि सभी आंतरिक सर्वेक्षणों में देश की सबसे पुरानी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की गई थी।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि हालांकि इस बात की प्रबल आशंका है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने कई सीटों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ की है, लेकिन यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस प्रणाली में क्या गलतियां हुईं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान ऐसी गलतियां न हों, जहां भगवा पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है और झारखंड में, जहां भगवा पार्टी सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।

झारखंड के प्रभारी एआईसीसी सचिव सप्तगिरि उलाका ने ईटीवी भारत को बताया, “राज्य में भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन मजबूत है. राहुल गांधी और खड़गे ने 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आगामी चुनावों पर चर्चा की. गठबंधन द्वारा जल्द ही सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा की जाएगी, जो पहले से ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं तक ले जा रहा है.”

Leave a Reply

More To Explore

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »

मोदी रबड़ कंपनी से 100 करोड़ रुपये का ग्रह कर लेगा नगर निगम

मोदी रबड़ को सरकार से लीज पर मिली 117 एकड़ जमीन जर्मनी की कंपनी कॉन्टिनेंटल को बेचे जाने के मामले में प्रशासन ने पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। मोदी रबड़ पर नगर निगम के हाउस टैक्स के 100 करोड़ रुपये बकाया थे। बताया जा रहा है कि हाउस

Read More »

बाल दिवस के मौके पर फन ब्लास्ट कार्यक्रम का आयोजन

वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल दिल्ली बाईपास स्थित शाखा में बाल दिवस और विद्यालय की स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनोरंजन और उत्सव से भरपुर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डॉ० कृष्णकांत दवे, विद्यालय के प्रधानाचार्या, कैंपस डायरेक्टर डॉ० प्रताप

Read More »

पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका पर एसएसपी से लगाई परिजनों ने गुहार

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के कुली मानपुर गांव से एसएसपी कार्यालय पहुंचे कश्यप समाज के एक परिवार ने अपने सदस्य के एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ठाकुर बिरादरी के लोगों के साथ मिलकर उनके देवर रवि का एनकाउंटर

Read More »

यूपी 112 पर कॉल कर पिआरवी को किया जा रहा था गुमराह,कॉल पर दी जाती थी झूठी खबर

मेरठ में पुलिस के साथ एक युवक का अजीबोगरीब रवैया अपनाने का मामला सामने आया है। यहां 11 महीने से एक शख्स यूपी-112 को फर्जी सूचना दे कर पुलिस को परेशान करता रहा। उसने 434 बार झूठे झगड़े आदि की फर्जी सूचना पुलिस को दी। पीआरवी में तैनात पुलिस वाले

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »