मेरठ के थाना कंकड़खेड़ा क्षेत्र के रोहटा रॉड में होंडा बाइक शोरूम में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। घटना रात 11 बजे के आसपास की है। जब बंद शोरूम से आग की लपटें निकल रही थी। पड़ोसियों ने जब शोरूम से आग की लपटें निकलते देखा तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुची ओर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। वही शोरूम के मालिक भी सूचना मिलते ही शोरूम पर पहुचे। बताया जा रहा है कि 25 से अधिक बाइक आग की चपेट में आयी है।
रोहटा रोड स्थित विकास यादव और रोहित का होंडा बाइक शोरूम है। शनिवार को शोरूम में अवकाश रहता है। रात करीब 11 बजे के आसपास विकास और रोहित को पड़ोस के लोगो ने फोन करके बताया कि तुम्हारे शोरूम में आग लग रही है। सूचना मिलते ही विकास और रोहित शोरूम पर पहुचे देखा तो शोरूम से आग की लपटें निकल रही थी। और फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हुई थी।
फायर ब्रिगेड अधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि रोहटा रॉड स्थित शोरूम में आग लगने की लोगो ने फोन से सूचना दी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग काफी फैली हुई थी। शोरूम आग की लपटों से घिरा हुआ था। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टि से यही प्रतीत होता है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। शोरूम में आग लगने की वजह से काफी नुकसान है 25 से ज्यादा बाइक जल चुकी है और कितना नुकसान है ये बाद में पता लगेगा।